Apr news खबर का असर आखिरकार गालीबाज गुंडा कार्यपालन यंत्री गायकवाड़ हुए निलंबित* 

Share this post

*Apr news खबर का असर आखिरकार गालीबाज गुंडा कार्यपालन यंत्री गायकवाड़ हुए निलंबित*

 

उमरिया

जिला उमरिया अंतर्गत विकास खंड मानपुर बाईपास रोड निर्माण कार्य को लेकर मानपुर निवासी भागीरथी भट्ट व उनके लड़के विनीत कुमार भट्ट से श्री जी.आर. गायकवाड़ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उमरिया के द्वारा मोबाइल फोन चर्चा के दौरान बेहद अपशब्द अभद्रता पूर्ण बात करते हुए मां बहन बेटी की भद्दी भद्दी गालियां दी गई जिसकी आडियो रिकार्डिंग व समाचार प्रमुखता से चलाया गया। समाचार प्रसारण को प्रशासन द्वारा गम्भीरता से लेते हुए इस गालीबाज अधिकारी के विरुद्ध जांच पड़ताल की गई सच्चाई सामने आने पर अन्ततः दिनांक 16 जून 2024 को अपर सचिव लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कार्यपालन यंत्री को निलम्बित कर उन्हें सम्भागीय कार्यालय रीवा अटैच कर दिया गया है।अभी आगे की जांच कार्यवाही चालू है देखना है कि शासन/प्रशासन के द्वारा उनके विरुद्ध और क्या कार्यवाही की जाती है।

 

जगदीश प्रसाद भट्ट

ब्यूरो चीफ

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?