आत्मा योजना में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Share this post

आत्मा योजना में सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 30 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

अनूपपुर / सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत जिले के उन्नत कृषि तकनीकों का उपयोग करते हुए सर्वोच्च उत्पादकता हासिल करने वाले कृषक एवं कृषक समूह को जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिले के परियोजना संचालक आत्मा परियोजना द्वारा बताया गया है कि जिले में वर्ष 2023-24 में वैज्ञानिक पद्धतियों का उपयोग करते हुये प्राकृतिक कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन एवं कृषि अभियांत्रकीय में उत्कृष्ट कार्य हेतु कृषकों/कृषक समूहों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस हेतु जिले के समस्त उत्साही व प्रगतिशील कृषक अपने क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत कृषि विस्तार अधिकारी या वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में 30 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। किसान अधिक जानकारी हेतु विकासखण्ड स्तर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी एवं पुष्पराजगढ़ एवं जिला स्तर पर कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला अनूपपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?