वन विभाग द्वारा हाथियों से ग्रामीणों के सुरक्षा हेतु समझाइस बैठक संपन्न

Share this post

वन विभाग द्वारा हाथियों से ग्रामीणों के सुरक्षा हेतु समझाइस बैठक संपन्न

अनूपपुर/दिनांक 22 जून 2024 को वन एवं पुलिस विभाग अनूपपुर के अधिकारियों के द्वारा वन परिक्षेत्र एवं वन मंडल अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पगना के वार्ड नंबर 6 मडिया टोला में ग्रामीणों की उपस्थिति में प्रवासी जंगली हाथियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया जिनमें निम्नानुसार विषयों पर चर्चा कर अवगत कराया गया। प्रवासी जंगली हाथियों से बचने एवं ग्रामीण अपनी जान माल की सुरक्षा कैसे करें इस विषय में समझाइए भी दी गई। पहला प्रवासी जंगली हाथियों के विचरण क्षेत्र के सामने घेराबंदी ना करें।दूसरा हाथियों के विचरण दौरान भीड़ भाड़ ना लगाएं एवं उनके रूट पर अवरोध उत्पन्न किसी भी प्रकार का नहीं किया जावे। तीसरा हाथियों के मूवमेंट होने पर फसल अथवा अनाज आदि बचाने के उद्देश्य से शिकार हेतु करंट अथवा जाल आदि न लगाएं। चौथा वन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ अभद्रता ना करें एवं उनके निर्देशों के साथ सहयोग प्रदान करें। पांचवा घरों में महुआ शराब आदि तैयार न करें एवं विचरण अवधि में शराब सेवन कर हाथियों के नजदीक न जाए। इस तरह की संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को दी गई ताकि हाथियों से सुरक्षा प्राप्त हो सके। इस प्रकार जानकारी देकर विभाग के द्वारा एक प्रस्ताव भी पारित किया गया जिसके दौरान वी के सोनवानी वन परिक्षेत्र सहायक अनूपपुर, आरएन तिवारी एएसआई पुलिस अनूपपुर, धीरेंद्र सिंह पुलिस आरक्षक, राजीव कुमार पटेल वनरक्षक बीट गार्ड दुधमनिया, नर्मदा प्रसाद पटेल वनरक्षक बीट गार्ड जमुडी लोमन बैगा वनरक्षक बीट गार्ड अगरियानार सहित ग्रामीण नरेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, हीरा सिंह, महेंद्र सिंह, मंगल सिंह, उप सिंह, कल्याण सिंह, अरुण सिंह, आदर्श लाल सिंह, फगनू सिंह, राम सिंह, अमर सिंह, दुर्गेश सिंह सहित आसपास के गांव के ग्रामीण जन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?