प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अपने महाविद्यालय के साथ -साथ अपने गोदग्राम करकटी के विद्यालय मे वहाँ के शिक्षको और बच्चों के साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।बच्चों को योग के साथ -साथ यह भी बताया गया कि योग का हमारे जीवन मे क्या महत्व है, योग करने से हमारे दिनचर्या मे कितना सुधार हो सकता है ,उन्हे हास्य योग,फुर्ती योग, गानों के माध्यमों से भी सभी को योग कराया गया एवं इसके साथ साथ “नारी सशक्तिकरण ” के स्वास्थ्य के बारे मे बताया गया कि किस तरह वो खुद को स्वस्थ्य रख सकते है,और बच्चों को सेल फोन का कम इस्तेमाल एवं उसके महत्व के जागरूक किया गया ताकि उनके स्वास्थ पर बुरा प्रभाव न पड़े, बाहरी खेलों के प्रति जागरूक किया गया और पर्यावरण को बचाने को बताया गया तभी हमारा जीवन सुखी ,स्वस्थ्य,एवं शांत रहेगा।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा अग्रवाल,NSS के शहडोल जिले के जिला संघटक डॉ. अनिल उपाध्य,महाविद्यालय के पुरुष कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राधेश्याम नापित जी , महिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.ममता द्ववेदी जी तथा करकटी विद्यालय के प्राचार्य राजेश मिश्रा एवं अन्य विद्यालय के अध्यापक,महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक अतुल सेन,आदर्श,निखिल,श्रवण,अंकित,शिव,शिवम्,पीयूष,कामता,राजवीर,एवं हेमा प्रजापति,शिवांगी,खुशी ,रिचा , शालिनी, पूजा, निशा, अर्चना, अंजनी,स्वाति, शिवांगी, गरिमा ,साधना, निधि एवं सभी छात्र तथा छात्रा स्वयंसेवक उपस्थित रहे।