सोनम तिवारी की फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी कर कौन कर रहा बदनाम.? थाने में दर्ज हुई शिकायत.!

Share this post

सोनम तिवारी की फेसबुक आईडी से अभद्र टिप्पणी कर कौन कर रहा बदनाम.? थाने में दर्ज हुई शिकायत.!

अनूपपुर/विगत दिनांक 19 जुलाई 2024 को थाने में उपस्थित होकर अभिजीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 14 पुरानी बस्ती अनूपपुर एवं कृष्णा राठौर निवासी खंपरिया तालाब बस्ती रोड अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के द्वारा शिकायत दर्ज कराते हुए लेख किया है कि किसी सोनम तिवारी की फेसबुक आईडी से मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी किया जाकर मुझे एवं मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है जिससे मेरी छवि धूमिल हो रही है मेरे विरुद्ध फेसबुक आईडी के माध्यम से बहुत ही अशोभनीय गंदे व आसामाजिक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वह कौन व्यक्ति है उसे मैं नहीं जानता पहचानता हूं और मैं नहीं जानती पहचानती हूं उक्त व्यक्ति के द्वारा फेसबुक आईडी के माध्यम से कितने अनैतिक कृत्य किए जाने से मैं आत्मग्लानि महसूस कर रहे हैं ऐसे निंदनीय कृत्य करने वाले व्यक्ति का पता कर तत्काल मुझ प्रार्थी पर दया करते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई करने की कृपा करें।

ज्ञात हो कि आज सोशल मीडिया का दौर समाज में अपना प्रमुख स्थान बनाकर हावी हो चला है और इसी क्रम में लोग इसका आवश्यक उपयोग के बजाय आए दिन सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबर और इस तरह के बदनाम करने वाली साजिश पूर्ण शब्दों को पिरोकर परोसा जा रहा है जिससे कोई भी व्यक्ति बदनाम हो जाता है जिसे रोकने में प्रशासन अधिकांशत: नाकामयाब साबित होती दिख रही है क्योंकि एक बार अपने पोस्ट को शेयर कर उसके द्वारा उस आईडी को बंद करके डिलीट कर दिया जाता है फिर उसे ढूंढ पाना बड़ा मुश्किल हो जाता है साइबर सेल भी ऐसे गैर सामाजिक तत्वों को पकड़ पाने में असहनीय महसूस करते दिखाई पड़ रहे हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?