नाबालिक छात्रा को जबरन बाइक में उठाकर सूने घर में किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

Share this post

नाबालिक छात्रा को जबरन बाइक में उठाकर सूने घर में किया दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में 19 जुलाई को 16 वर्षीय नाबालिग को स्कूल जाते समय जान से मारकर फेंक देने की धमकी दे जबरन बाइक में बैठाकर अपने सूने घर ले जाकर बंधक बनाते हुए उसके साथ दो बार दुष्कर्म किए जाने एवं जबरन अपने मोबाइल में उसकी अश्ली ल फोटो खींचने की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जगदीश राठौर निवासी बलबहरा के खिलाफ बीएनएस की धारा 137 (2), 87, 64 (2)(एम), 351 (3) एवं लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 3, 4, 5, 6 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व भी आरोपी द्वारा उसका अपहरण किया गया था। 

जानकारी के अनुसार पीडिता ने शिकायत दर्ज कराई कि 19 जुलाई की सुबह जब वह अपनी छोटी बहन को स्कूल छोडऩे के बाद अपने स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में जगदीश राठौर निवासी बलहरा जिसे वह पूर्व से जानती है मिला और जबरन बाइक में अपने घर ले जाने लगा, मेरे मना करने पर उसने मुझे जाने से मारकर फेंक देने की धमकी देने लगा। जिसके भय से नाबालिग उसके साथ बाइक में बैठ गई। जहां आरोपी जगदीश राठौर उसे अपने सूने घर में ले गया, जहां नाबालिग की मॉ और पिता को जान से मारने की धमकी देते हुए बंधक बना जबरन दो बार उसके साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल में नबालिक की अश्ली ल फोटो खींचा, दोपहर लगभग 4 बजे वह मुझे बाइक में बैठाकर मेरे घर पास छोड़ा, जहां मैने अपने परिजनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों सहित आसपास के लोगो द्वारा उसे पकड़ लिया और थाने ले गये।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?