कॉमन सर्विस सेंटर दिवस समारोह में संभाग से टापर वीएलई गितेंद्र सिंह हुए सम्मानित
अनूपपुर/गांव गांव चल रहे कॉमन सर्विस सेंटर जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम वीएलई द्वारा किया जाता है। का 15 वा स्थापना दिवस का आयोजन भोपाल में किया गया। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से जिला प्रबंधक और टॉपर वीएलई सम्मिलित हुए।इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रभारी अतुलित राय व एचडीएफसी के राज्य प्रमुख मनीष उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि द्वारा टॉप 12 वीएलई को प्रमाण पत्र व पुरुष्कार वितरित किया गया जिसमें शहडोल संभाग के जिला अनूपपुर के जैतहरी में राठौर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक वीएलई गीतेन्द्र सिंह राठौर को भी पुरुष्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।पुरुष्कृत गीतेन्द्र सिंह राठौर ने अपने सीएससी के जिला प्रबंधक पुष्पेन्द्र सिंह और अपने वीएलई भाईयों का आभार व्यक्त किया है, जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से शहडोल संभाग में एक मात्र अपने अनूपपुर जिला का नाम पुरुष्कृत हुआ।