मोजर बेयर प्लांट का अस्क भर ओवरलोड ट्रक पीएम सड़क की उड़ा रहा धज्जियां
अनूपपुर/कोतमा / गांव को सड़क से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क की योजना तात्कालिक प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई की स्वर्णिम योजनाओं में एक रही इस योजना से शहर से लेकर गांव तक विकास की रफ्तार में काफी तेजी देखने को मिली।
कोतमा निगवानी रोड हो रहा चौपट
जिले की जैतहरी तहसील में स्थित एम बी पावर प्लांट से निकलने वाले अस्क को कोतमा निगमानी मुख्य मार्ग से लगभग 12 से 15 किलोमीटर दूर उरतान के पास दिलीप बिल्डकॉन द्वारा लगाएं क्रेशर मशीन से हुए गड्ढे में तब्दील जमीन को भरने का काम किया जा रहा है ।
ओवरलोड ट्रक सड़क की उड़ा रहे धज्जियां
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाली सड़कों की भार क्षमता 30 तन की होती है किंतु मोजर बियर पावर प्लांट से निकलने वाले अस्क को ट्रांसपोर्टों द्वारा 40 से 45 टन ओवरलोड कर ट्रांसपोर्टिंग किया जाता है जिसे बरसात के दिनों में सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और बड़ी दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही है।
क्या है नियम
प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़कों का मेंटेनेंस 5 साल तक बनाने वाली कंपनी का होता है कंपनी के प्रबंधक से बात करने पर बताया कि हमने टेंडर लेने से पहले शासन के बताए अनुसार भार क्षमता 30 टन जो 100 म के डीबीएम से क्लस्टर किया गया था तथा ब्रांडिंग क्लस्टर 42.5 एमएम का किया गया जिस पर दिन भर में 4 से 6 गाड़ी निकालने की क्षमता आज की गई थी किंतु आज के डेट मैं मोजरवबियर पावर प्लांट से निकलने वाले डस्ट को पावर प्लांट से इसी रोड के माध्यम से लाया जा रहा है जिसके कारण सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से जिम्मेदार है।
