अवैध धंधों का सरगना अपराधी विजय यादव मारपीट के आरोप में गिरफ्तार

Share this post

अवैध धंधों का सरगना अपराधी विजय यादव मारपीट के आरोप में गिरफ्तार

अनूपपुर/शहडोल बीते दिनों शहडोल कलेक्टर के निर्देशन में बटुरा अन्तर्गत अवैध कोयले की सुरंगों को खनिज विभाग व अमलाई पुलिस के सहयोग से बंद किया गया था, ज्ञात हो बटुरा में चल रहे अवैध कोयले के खेल में विजय की क्या भूमिका थी यह किसी से छिपा नही है इसके बाद एक अन्य आरोप में आरोपी विजय को कल दोपहर अमलाई पुलिस ने गिरप्तार कर लिया है। राकेश कुमार यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 4 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना अमलाई जिला शहडोल राजेन्द्र यादव पिता स्व. रामप्रसाद यादव उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम बटुरा थाना में ग्राम बटुरा का रहने वाला हैं, कृषि कार्य करता हैं। राजेन्द्र ने बताया कि 09 जुलाई 2024 की रात 9 बजे के लगभग वह अपने घर में था तभी उसका भाई विजय यादव का फोन आया फोन से बताया कि मोहल्ले का सचिन यादव उसे मोबाईल से गाली गलौज कर रहा था तो में उसके घर समझाने आया था तो वह मारपीट कर रहा है तो वह अपने लड़के क्रिस यादव व भतीजा अमन यादव को लेकर राकेश यादव के घर गया और चारों लोग मिल कर राकेश यादव व सचिन यादव को हाथ मुक्का से मारपीट कर रहे था विजय यादव राड से राकेश यादव को मारपीट किया था तब उसकी पत्नी गमता यादव व लडकी महक यादव दोनों बीच बचाव करने लगी तो राकेश यादव की पत्नी को डंडा से मारपीट किया था उस डंडा को लेकर थाना पहुँचा। पुलिस विवेचना के बाद कुछ अतिरिक्त धाराओ को अधिरोपित करते हुए विजय यादव बटुरा निवासी को इन धाराओं के तहत धारा 333.296.175(2), 351/2) 35) 117 (2), 118 (2) जेल भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि प्रार्थी द्वारा इस संबंध में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों के समक्ष और भी धाराएं बनाए जाने हेतु निवेदन पत्र सोपा था और यह भी कहा था कि पुलिस द्वारा उक्त दबंग व खूंखार आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है जिससे उसके जान माल को खतरा है विजय यादव जो की आदतन अपराधी है और इसके ऊपर कई विविध धाराओं के तहत कई अपराध दर्ज हैं जिसे जल्द ही गिरफ्तार नहीं किया गया तो भविष्य में उनके साथ कोई अप्रिय घटना आरोपी कर सकता है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?