एसडीएम ने फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के दिया निर्देश
(महेन्द्र सोनी जैतहरी)
जैतहरी/अनूपपुर – तहसील जैतहरी मे पदस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री मती अंजली द्विवेदी अपने पद को गौरवान्वित करते हुए आमजन के स्वास्थ्य का चिन्तन करते हुए एवं वर्तमान वर्षा ॠतु को ध्यान मे रखते हुए जैतहरी नगर के तिपान नदी के पास स्थित वाटर प्लांट का औचक निरीक्षण कर प्लांट का सम्पूर्ण जायजा लेने के साथ साथ पीने के लिए सप्लाई किये जाने वाले पानी के पीएच मान को ध्यान मे रखते हुए वर्षा के पानी मे मिले गन्दगी धूल कण के साफ करने के लिये निर्धारित मात्रा मे आवश्यक क्लोरीन एवं अन्य रासायनिक पदार्थों को मिलाने का निर्देश दी है जिससे आमजन को साफ व स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध हो सकें जिससे वर्षा ॠतु मे होने वाली अनेकों बिमारियों से आमजन कोशो दूर रहें, इसके साथ ही वाटर प्लांट के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आदेश दी, जैतहरी नगर से वाटर प्लांट तिपान नदी जाने वाले रास्ते मे घोघरा नाला रपटा के ऊपर रास्ते मे बह रहे पानी को शीघ्र रोकने के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी जैतहरी को आदेश की है, औचक निरीक्षण के दौरान साथ मे प्रशिच्छु भारतीय प्रशासनिक अधिकारी सहायक कलेक्टर श्री महिपाल सिंह गुर्जर एवं सीएमओ भूपेन्द्र सिंह उपस्थित रहें हैं|