सुरक्षा को लेकर ओरिएंट पेपर मिल के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली पोल निगरानी फेल 

Share this post

सुरक्षा को लेकर ओरिएंट पेपर मिल के जिम्मेदार अधिकारियों की खुली पोल निगरानी फेल 

अनूपपुर/शहडोल। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना मुख्य द्वार के सामने उद्योग में कार्यरत कर्मचारी कुशल एवं अकुशल श्रमिकों मजदूर एवं ठेका श्रमिकों के दो पहिया वाहन उद्योग से बाहर खड़े करने के लिए वाहन स्टैंड का निर्माण किया गया है जिसमें उद्योग में कार्यरत कर्मचारियों के दो पहिया वाहन कार्य में जाने से पहले खड़े किए जाते हैं वह सुरक्षा की दृष्टिकोण से असुरक्षित होने के कारण उद्योग के मुख्य द्वार में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होने के बावजूद साथ ही तैनात सुरक्षा गार्ड की उपस्थिति में एवं मुख्य द्वार पर सुरक्षा अधिकारी मनजीत सिंह एवं असिस्टेंट सुरक्षा अधिकारी पीके सिंह का कार्यालय होने के बावजूद दिन दहाड़े एक ठेका श्रमिक का दो पहिया वाहन चोरी हो गया इस बात की शिकायत जब मजदूर के द्वारा सुरक्षा अधिकारी को की गई तो सुरक्षा अधिकारी तैनात सुरक्षा गार्ड्स से न पूछ कर मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने के लिए जैसे ही कंप्यूटर के सामने बैठते हैं तो चोरी गई वहां का फुटेज उसे कमरे में दृष्टिगत ही नहीं हो रहा था कारण पता चला की चीफ सेक्रेटरी ऑफिसर महोदय उद्योग की सुरक्षा को लेकर इस कदर अनुशासनहीन है कि जगह-जगह उद्योग की सुरक्षा को लेकर हाई पावर सीसीटीवी कैमरे चहुओर लगाए गए हैं। उद्योग की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उद्योग में तैनात अन ट्रेंड एवं अकुशल सुरक्षा गार्ड्स एवं अनुशासनहीन और सुरक्षा के प्रति लापरवाह सुरक्षा अधिकारी मनजीत सिंह एवं उनके सहयोगी पीके सिंह बड़ी-बड़ी डींग हांकते रहते हैं किंतु उनकी आंखों के सामने से ही एक गरीब मजदूर की दो पहिया वाहन गायब हो गई जिसके लिए उद्योग में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों के द्वारा गेट में कुछ समय के लिए कार्य को बंद करते हुए गेट के मुख्य द्वार पर बैठे रहे उसके बाद उसे ठेका श्रमिक के द्वारा थाना अमलाई में चोरी गई दो पहिया वाहन की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। तो चोरी हुई दो पहिया वाहन की रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।ऐसे लापरवाह और सुरक्षा को लेकर अनभिज्ञ बैठे सुरक्षा अधिकारी और सहायक सुरक्षा अधिकारी इस मामले को लेकर इधर-उधर भागते हुए नजर आए।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?