पुलिस का सायरन बजता रहा और टूट गया आठ घरों का ताला दहशत का माहौल

Share this post

पुलिस का सायरन बजता रहा और टूट गया आठ घरों का ताला दहशत का माहौल

अनूपपुर /आज भले ही जिले से लेकर संभाग तक के अधिकारी एवं स्थानीय स्तर के पुलिस अधिकारी क्षेत्र में कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसने की बात करते हो किंतु रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में जिस प्रकार से अपराधों का ग्राफ बढ़ा है उससे यह कहने में तनिक भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि क्षेत्र में कोई भी ऐसा अपराध नहीं है जो घटित नहीं हो रहा हो बस आवश्यकता है तो थाने से सेटिंग बनाने की और इसी का परिणाम है कि रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर ए टाइप कॉलोनी मिलकर एक ही रात्रि में चोरों ने आठ घरों के तले काट दिए और पुलिस केवल सायरन बजाती रह गई वही नाम न लिखने के सर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि इन अपराधियों की संख्या 12 से 15 थी जो पूरी रात्रि घूम कर क्षेत्र में धमा चौकड़ी करते रहे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार ए टाइप निवासी प्रदीप भंडारी, शांति नगर निवासी नगर परिषद उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, विजय पांडे टुनटुन सिंह शाहिद आठ घरों के तले काटकर चोर घरों में घुसे अच्छी बात यह रही की घरों में कीमती सामान न होने से चोरों ने केवल तलाशी लेकर कीमती सामान न होने से बैरन लौट गए जिससे लोगों को कोई अधिक धन हानि तो नहीं हुई है लेकिन जिस प्रकार से एक ही रात्रि में आठ घरों के ताले टूटे हैं जहां अपराधियों की संख्या 12 से 15 बताई जा रही है उसे लेकर क्षेत्र में दहशत का का माहौल है तो लोग पुलिस के कार्य प्रणाली पर भी भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि आखिर वह कैसे सुरक्षित रहेंगे क्योंकि इतनी संख्या में अपराधी घूम रहे हैं तो कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं वही इस पूरे मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है जिस संबंध में स्थानीय पुलिस का है कि कोई रिपोर्ट दर्ज करने नहीं आया इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?