“डॉ राज तिवारी की पहल”- बहु प्रतीक्षित मार्ग निर्माण से आवागमन हुआ सुगम
अनूपपुर(बरगवां)/ नगर परिषद बरगवा अमलाई अंतर्गत परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर चलते राह में चौराहों पर मुंह से विकास को अंजाम देने वालों की कमी नहीं लेकिन जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में व्यक्तित्व के प्रभाव का असर तभी सार्थक रूप से दिखता है जब जनप्रतिनिधि के द्वारा अपने प्रभाव से क्षेत्र के विकास के लिए आगे कदम बढ़ाकर लोगों को लाभ दिलाने का अथक प्रयास निरंतर जारी रहे।
इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बहु प्रतीक्षित मार्ग अमलाई मोहाडा से लेकर संजय नगर देवहरा तक जो सीसीएल के द्वारा कोयला निकासी के कारण मार्ग को कई बार बदलते हुए जर्जर एवं आवागमन बाधित करने का कार्य किया गया यह मार्ग आवागमन की दृष्टिकोण से बहुत ही व्यस्त मार्ग है ग्रामीण अंचलों व्यावसायिक कार्य में संलग्न कृषकों, सब्जी विक्रेताओं एवं कालरी कर्मचारीयो, विद्यार्थियों के आवागमन का मुख्य मार्ग है यही नहीं इस मार्ग से होकर बसों का परिवहन अमरकंटक की ओर होता है लेकिन इस सड़क की दुर्दशा को लेकर किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा इसके नवनिर्माण को लेकर पहल नहीं किया गया तत्पश्चात नगर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ राज तिवारी के द्वारा शासन प्रशासन और कालरी प्रबंधन से मिलकर इस समस्या को अवगत कराते हुए बार-बार और कई बार चकाजाम आंदोलन अंशन जैसी गतिविधियों का सहारा लेकर आज इस सड़क को नवनिर्माण की प्रक्रिया से जोड़ दिया गया और सड़क निर्माण कार्य प्रक्रिया चालू भी हो गई इस सड़क के निर्माण को लेकर अपने क्षेत्र के इस भीषण समस्या को दृष्टिगत रखते हुए डॉक्टर राज तिवारी ने एस ई सी एल के द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाली सड़क की स्वीकृति आखिरकार प्राप्त कर ली। इस भीषण समस्या से निजात दिलाते हुए क्षेत्रीय जनों के लिए एक नई उपलब्धि और आवागमन के मार्ग को सुगम बनाने का विशेष योगदान रहा है।