तिरंगा अभियान व अदम्य युवा सोच के तहत “दौड़ेगा भारत जीतेगा भारत” थीम का हुआ आयोजन

Share this post

तिरंगा अभियान व अदम्य युवा सोच के तहत “दौड़ेगा भारत जीतेगा भारत” थीम का हुआ आयोजन

अनूपपुर/अदम्य खेल अकादमी सोन मौहरी अनूपपुर के द्वारा अजादी के अमृत महोत्सव,हर घर तिरंगा अभियान व अदम्य एक युवा सोच के तहत थीम “दौड़ेगा भारत जीतेगा भारत” के तहत शहीद भगत सिंह खेल मैदान मे तिरंगा दौड़ 2024 सीजन-6 का आयोजन किया गया।जिसमे 142 प्रतिभागी सम्मालित हुए।प्रतियोगिता मे कुल 4 इवेंट रखे गए जिसमे 600 मीटर बालिका वर्ग,1000मीटर सीनियर बालक वर्ग,600 मीटर जूनियर बालक वर्ग व 1600 मीटर सीनियर बालक वर्ग आयोजित किया गया।
विजेता प्रतिभागियों की सूची
600 मीटर बालिका वर्ग
1) आरती पटेल
2) राधिका राठौर
3) करुणा सिंह

1000 मीटर सीनियर वर्ग
1) गोपाल सिंह मरावी
2) सुशांत सिंह
3) महेंद्र सिंह कंवर

600 मीटर जूनियर बालक वर्ग
1) सौरव राठौर
2) मोहित यादव
3) हरिओम राठौर

1600 मीटर सीनियर बालक वर्ग
1) हरिदास मरावी
2) वीरेंद्र कुमार करपति
3) नर्मदा केवट

इन सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल,प्रमाण पत्र,टी शर्ट,ट्राफी व नगद इनामी राशि से सम्मानित किया गया।कोच की भूमिका में अदम्य खेल अकादमी के अध्यक्ष भीमसेन यादव,वीरेंद्र रैदास,विवेक यादव,अंकित यादव,महेंद्र बैगा,मुकेश राठौर,अजय रैदास,राज जायसवाल व मंच संचालन की भूमिका पंकज द्विवेदी ने किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप मे सरपंच बुद्धन बाई मरावी, उप सरपंच नरेंद्र राठौर,राधा राठौर(Cho),ददन सिंह,सीता परस्ते,मीरा भरिया,मीरा गोंड,धर्म दास रैदास,रजनीश मिश्रा,संतोष यादव,महेंद्र यादव,संतोष राठौर,रामजी राठौर,विकाश भारती, सहित पुलिस विभाग,स्वस्थ विभाग की टीम, खिलाड़ी व ग्राम वाशी उपस्थित थे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?