अनूपपुर का बेटा यश एक्टिंग की दुनिया में आजमा रहा किस्मत
जानिए किस तरह सफर किया अनूपपुर से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री का रास्ता
एक्टर यश सोनी श्रॉफ ग्राम चकेठी अनुपपुर मध्य प्रदेश अपनी खास मुलाकात के दौरान बताया कि मैंने साल 2018 में बैंक ज्वाइन किया बैंक ज्वाइन करते-करते एमबीए किया एमबीए करने के बाद मेरे मन में आया कि क्यों ना बिजनेस चालू किया जाए तो मैं बिजनेस भी स्टार्ट कर दिया। कैफे चाय पंचायत कैफे जो की काफी चर्चाओं पर था आपको मालूम ही होगा चाय पियो और कप खा जाओ आप लोगों ने खूब प्यार दिया कैफे चलाते-चलाते मेरे चार-पांच फ्रेंचाइजी भी निकले हैं और सब कुछ अच्छा चल रहा था कैफे के साथ-साथ मेरा जॉब भी चल रहा था जॉब भी अच्छी खासी थीबैंक मे 35000 सैलरी थी फिर जॉब करते-करते मुझे मॉडलिंग का ऑफर आया इंडिया’एस गोट टैलेंट से उत्तराखंड रुड़की से मैं ऑनलाइन अपना टेस्ट दिया उसे पर क्रॉस हो गया फिर उसके बाद मुझे उत्तराखंड रुड़की बुलाया गया जिसमें सेकंड रनर अप था फाइनल पर उत्तराखंड से आने के बाद 2 महीने बाद मुझे दिल्ली से कॉल आता है राकेश द्विवेदी प्रोडक्शन से वेब सीरीज के लिए लीड रोल के लिए पता नहीं उनके पास मेरा प्रोफाइल कैसे पहुंचा उन्होंने मुझे एक वेब सीरीज में मौका दिया प्यार मोहब्बत और स्कूल उसमें अच्छा किरदार था बहुत सारा प्यार मिला फिर उसके बाद मुझे मुंबई से कॉल आता है माइथो शो के लिए मतलब भगवानी शो के लिए वरुण देव के लिए श्रीमद् रामायण में मैं वरुण देव का किरदार किया बहुत अच्छा लगा फिर मैंने अपना जॉब छोड़कर मुंबई आ गया मुंबई आने के बाद कई जगह मैंने ऑडिशन भी दिया मैं डेली ऑडिशन देता था जहां मुंबई में ऑडिशन होते हैं प्रोडक्शन हाउस घूमता था कुछ काम नहीं थे मेरे पास एक मैंने फिर मुझे एक प्रोडक्शन पर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम मिला जो कि मैं वहां पर मैं एक्टर काम करने गया था लेकिन डायरेक्टर सर को मैं पसंद आ गया डायरेक्टर सर का नाम था जयदीप सेन जी बहुत ही अच्छे डायरेक्टर है उन्होंने कई सारी मूवी भी कर चुके थे जैसे पुराने टाइम पर आया था शोले मूवी पर उन्होंने असिस्ट किया था और भी बहुत सारे मूवी किए हैं वो है तो मैं वह सो कर रहा था उनके असिस्टेंट के तौर पर प्रोडक्शन हाउस का नाम है कॉकरोच एंड साइका कंपनी जो टीवी शो अधिकतर करते हैं फिर वह सो बंद हो गया सो बंद होने के बाद फिर मैं स्टेबल अपना चालू किया कांटेक्ट किया अब असिस्टेंट डायरेक्टर मैं ज्वाइन किया तो थोड़े कांटेक्ट भी हो गए थे तो मुझे वहां से काम मिलना चालू हो फिर वहा से मैंने कई सारे सो की है टीवी शो जैसे की श्रीमद् रामायण, गुम है किसी के प्यार में, वंशज, कुमकुम भाग्य, तेरी मेरी डोरिया,चांद जलने लगा, मैंने करंट में अभी दो मूवी भी किया 1. केसरी वीर जिसमें में कैरेक्टर पर है सुनील शेट्टी सर और विवेक ओबरॉय जी 2. लाहौर 1947 जिसमें में किरदार पर हैं सनी देओल सर और अभी बहुत सारे सूट चल रहे हैं ऐड भी किया परफ्यूम का बैग का और स्ट्रगल भी चालू है।