डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

Share this post

डिजिटल धोखाधड़ी के संबंध में पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

अनूपपुर/दिनांक 27 अगस्त 2024 को अनूपपुर जिले में धोखाधड़ी के शिकार हुए लगभग तीन दर्जन युवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुंचकर ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में लेख किया है कि हम प्रार्थीगण के साथ शेयर मार्केट ट्रेडिंग के नाम पर धोखाधड़ी हुई है जिसमें चंद्रेश निषाद नामक व्यक्ति जिसका संपर्क सूत्रनंबर 909060 9014 है जिसने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हमारा नंबर निकाल कर मैसेज भेजा और अपने आप को शेयर मार्केट का मास्टर ट्रेडर बताया और एक लिंक के माध्यम से ट्रेडिंग खाता खुलवाया था। जिसमें पाम ट्रेडिंग होगा बताया था और ट्रेडिंग करता था एवं इसके बदले जो भी ट्रेडिंग का प्रॉफिट होता था उसकी आधी राशि फीस के रूप में लेता था एवं तीन-चार महीने में हमारा पैसा दो से तीन गुना उक्त मार्केट में दिखने लगता था और फिर अचानक दिनांक 24 अप्रैल 2024 को हमारे ट्रेडिंग खाते में बहुत ज्यादा लाश दिखने लगा और एक सप्ताह बाद ट्रेडिंग खाता शून्य हो गया और तब से हम परेशान हैं जो की उक्त पैसा जो हमने लगाया था वह हमारे मेहनत की कमाई हुई जरूरतमंद राशि थी हम समझ पाने में असमर्थ है कि हमारे ट्रेडिंग खाते में उक्त पैसे के साथ अचानक क्या हुआ.? जो हमारा पैसा डूब गया। उक्त शोषण हुए युवकों ने पुलिस अधीक्षक से निवेदन करते हुए लिखा है कि गलती से हमने अपने जरूरत व मेहनत की रखी हुई राशि को भी बढ़ते हुए पैसे को देखकर निवेश कर दिए थे और एक दूसरे का बढ़ता हुआ राशि देखते हुए हम कई लोगों ने इसमें निवेश किया जिससे हम भारी प्रताड़ित एवं शोषण और परेशान है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि हम प्रार्थी गणों के साथ घटित हुई घटना का जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त आवेदन में लगभग 50 प्रार्थी गणों ने हस्ताक्षर कर प्रतिलिपि श्रीमान कलेक्टर अनूपपुर को भी प्रेषित किया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?