प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में युवा मोर्चा ने किया रक्तदान
अनूपपुर /देश के प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में 19 सितंबर 2024 को भारतीय जनता युवा मोर्चा अनूपपुर के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा के चल रहे अभियान को गति प्रदान की इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी जिला सेवा पखवाड़ा के जिला संयोजक ज्ञानेंद्र सिंह परिहार जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर, अनूपपुर मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा,सत्यनारायण सोनी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, नगर पालिका पसान के उपाध्यक्ष अजय यादव, युवा मोर्चा के जितेंद्र भट्ट, प्रदीप मिश्रा, मनीष तिवारी, दीपक यादव, प्रियम शुक्ला, बृजेश चतुर्वेदी के अलावा अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर 17 सितंबर से अनूपपुर जिले के अंदर किया जा रहा है इसी कड़ी में 19 सितंबर 2024 को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रक्तदान शिविर का आयोजन युवा मोर्चा के द्वारा किया गया जिसमें 30 कार्यकर्ताओं ने 30 यूनिट रक्तदान करते हुए रक्तदान जीवन दान के नारे को साकार किया और समाज के प्रति अपनी भूमिका अदा की। रक्तदान के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने रक्तदान करने वाले युवा मोर्चा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए उन्हें शुभकामना दी एवं युवा मोर्चा द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना की। युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र रवि राठौर ने जिले के युवाओं से अपील की है कि हर युवा जो स्वस्थ हैं वह रक्तदान अवश्य करें और समाज कल्याण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है हमारा रक्तदान लोगों को जीवन देने का काम करता है हम सभी को समय-समय पर रक्तदान कर समाज कल्याण के इस कार्य में सहयोग करना चाहिए।