चार टन लोहे का कबाड़ सहित 409 वाहन को पुलिस ने किया जप्त दो आरोपी गिरफ्तार 

Share this post

चार टन लोहे का कबाड़ सहित 409 वाहन को पुलिस ने किया जप्त दो आरोपी गिरफ्तार 

अनूपपुर/कोतमा/दिनांक 19/9/2024 को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक 409 चार पहिया वाहन में चोरी के लोहे के कबाड़ लोड होकर परिवहन होने की सूचना पर मौके से जाकर रेड कार्रवाई की गई, तो मौके पर 409 वाहन क्रमांक एमपी- 18-GA-24 33 मौके से मिली वाहन को चेक करने पर वाहन में चोरी के लोहे का कबाड़ भरा पाया गया जिसके संबंध में चालक रवि सिंह पिता ओंकार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी जरवाही थाना बुढार जिला शहडोल, से पूछताछ करने पर कि लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया,बबलू जायसवाल निवासी मनमारी कोतमा के पास से लोड कराकर कपिल जैन उर्फ बड्डे जैन निवासी बुढार के पास लेकर जाना बताया उक्त चोरी लोहे कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज पेश न करने पर चालक आरोपी रवि सिंह से उक्त वाहन में लोड 04 टन माल कीमत एक लाख रुपए एवं वाहन की कीमत 5 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए का जप्त कर आरोपी चालक रवि सिंह,बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल एवं कपिल उर्फ बड्डे जैन के खिलाफ अपराध क्रमांक 400/24 धारा 303(2), 317(5), 61(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी रवि सिंह पिता ओंकार सिंह एवं बबलू उर्फ मुकेश जायसवाल पिता श्रीमन जयसवाल निवासी मनमारी कोतमा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है, आरोपी बबलू जायसवाल के खिलाफ थाना कोतमा, थाना भालूमाडा में 4 से 5 मामले पूर्व से पंजीबध्द हैं , उक्त मामले के एक आरोपी कपिल जैन और बड्डे जैन मामले में फरार है । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश सिंह, प्रधान आरक्षक 108 रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक 52 दिनेश राठौर, आरक्षक 224 चक्रधर तिवारी, आरक्षक 232 अभय त्रिपाठी, आरक्षक 575 दिनेश किराडे की मुख्य भूमिका रही है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?