भारतीय रेलवे मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन संपन्न,कार्यकारिणी घोषित
अनूपपुर/विगत दिनांक 22 सितंबर 2024 को भारतीय मजदूर संघ जिला अनूपपुर तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर का वार्षिक अधिवेशन जिला पंचायत कार्यालय के सामने डाइट भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के जयकारों से मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने की। सर्वप्रथम भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने सुबह 10:00 बजे तहसील ऑफिस के समक्ष बाइक रैली के माध्यम से बड़ी संख्या में जिला पंचायत के सामने डायट भवन तक रैली के रूप में पहुंची। तत्पश्चात मां भारती, भगवान विश्वकर्मा व राष्ट्र ऋषि दंत्तोपंत ठेंगड़ी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व ज्योत प्रज्वलन कर अधिवेशन प्रारंभ किया गया। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ जोनल कार्यकारी अध्यक्ष पी के नगाइच व मंडल बिलासपुर के संगठन सचिव प्रांपी कुमार सिंह की मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित हुआ।अधिवेशन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर की कार्यकारिणी के गठन के लिए ताराचंद जी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव उपरांत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष रामकुमार,उपाध्यक्ष लोकेश कुमार,विनय कुमार,अभिषेक कुमार, सचिव राजकमल पटेल, सह सचिव अभिषेक कुमार सिंह, हरदास ,अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा, अनिल कुमार शर्मा, संगठन सचिव थानू राठौर ,कार्यालय सचिव मिथिलेश कुमार यादव, कार्यसमिति सदस्य क्रमशः संतोष कुमार रजक, वकील तिवारी, नोखेलाल, राम दीक्षित, राम प्रसाद महार, शंकर गिरी गोस्वामी, आकाश कहार ,दशरथ कोरी को बनाया गया। अतिथियों द्वारा बताया गया कि सभी भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता इस वार्षिक अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित हुए और पुरानी पेंशन की वापसी मजदूर हितों की रक्षा के लिए सदा मजदूरों के हित के लिए संघर्ष करने वाली संगठन भारतीय मजदूर संघ के अनूपपुर जिले तथा रेलवे अनूपपुर शाखा के वार्षिक अधिवेशन को अभूतपूर्व रूप से सफल बनाने के लिए सहृदय धन्यवाद।