राष्ट्रीय सेवा योजना का सामुदायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान : डॉ. संत
अनूपपुर/राष्ट्रीय सेवा योजना के 56 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर 2024 को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीसीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का सामुदायिक विकास में योगदान विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे के संत ने किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ. सन्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि रासेयो सामुदायिक सेवा में दशकों से महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहा है। रासेयो वालंटियर्स विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर रासेयो जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने रासेयो के गठन एवं विकास यात्रा से उपस्थित छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. संगीता बासरानी ने अपने संबोधन में रासेयो विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अवसरों से अवगत कराया। व्याख्यान के उपरांत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्राचार्य डॉ. सन्त, आंतरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. देवेंद्र बागरी, प्रो. शाहबाज़ खान, प्रो. विनोद कुमार कोल डॉ. गीतेश्वरी पांडे, डॉ. तरन्नुम सरवत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला संगठक ज्ञान प्रकाश पाण्डेय के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सतेंद्र सिंह चौहान ने किया।