नीलगिरी प्रजाति के अवैध लकड़ी से भरे दो ट्रक को वन विभाग ने किया जप्त

Share this post

नीलगिरी प्रजाति के अवैध लकड़ी से भरे दो ट्रक को वन विभाग ने किया जप्त

अनूपपुर/ अनूपपुर वनमंडलाधिकारी सुश्री श्रद्धा पेद्रे के निर्देशन में बिजुरी एवं अमरकंटक वन परिक्षेत्र में दो अलग-अलग वाहनों को नीलगिरी प्रजाति की लकडियों के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर गश्ती दल द्वारा पकड़ कर पूछताछ किए जाने पर परिवहन करने के किसी भी तरह का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर अवैध परिवहन का प्रकरण तैयार करते हुए जप्ती की कार्यवाही कर वाहनों को वन परिक्षेत्र परिसर में सुरक्षित रखा गया है।

इस संबंध में बताया गया कि वन परिक्षेत्र अमरकंटक में वन परिक्षेत्र अधिकारी अमरकंटक वीरेंद्र श्रीवास्तव द्वारा रात्रि ग्रस्त के दौरान वाहन क्रमांक सी,जी,10 बीपी 4329 जिसमें तिरपाल से ढका हुआ कुछ दिखाई देने पर परीक्षण दौरान नीलगिरी की लकड़ी होना पाया गया जिस पर चालक प्रकाश आर्मो पिता संतराम आर्मो निवासी पकरिया जिला जीपीएम से पूछताछ किए जाने पर किसी भी तरह का वैध दस्तावेज नहीं दिखाये जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई वहीं वन परिक्षेत्र बिजुरी की वन परिक्षेत्र अधिकारी सुश्री जीतू सिंह ने गस्ती दौरान निगरानी सर्किल के बीट दुलहीबांद के पास ट्रक क्रमांक सी,जी,16 सीआर 6288 को रोककर परीक्षण करने पर नीलगिरी प्रजाति की गीली लकड़ी होना पाया गया जिस पर चालक राहुल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी तामडांड जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से पूछताछ पर नीलगिरी के परिवहन का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर जप्ती की कार्यवाही की गई इस दौरान वन परिक्षेत्र अमरकंटक में बीटगार्ड सोनमूडा जियालाल राठौर,बीटगार्ड अमरकंटक बाल सिंह परस्ते,बीटगार्ड ताली दिव्यदास सोनवानी,बीटगार्ड उमरगोहान हरीलाल प्रजापति एवं वन परिक्षेत्र बिजुरी में बीटगार्ड दुलहीबांध कमलकांत,बीटगार्ड चाका सत्यनारायण उपाध्याय,बीटगार्ड निगवानी सूरज सिंह के साथ अन्य लोगों की भूमिका सराहनी रही है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?