दुर्गा पंडालों में मुफ्त विद्युत टीसी प्रदान करने हेतु समाजसेवी ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा प्रार्थना पत्र.

Share this post

दुर्गा पंडालों में मुफ्त विद्युत टीसी प्रदान करने हेतु समाजसेवी ने मुख्यमंत्री के नाम लिखा प्रार्थना पत्र.

अनूपपुर/हिंदू सनातन धर्म की प्रमुख त्योहार शरद नवरात्रि पर दुर्गा पंडालों में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमा की पूजा अर्चन हेतु सरकार द्वारा मुफ्त में विद्युत टीसी कनेक्शन प्रदान करने हेतु समाजसेवी व शिक्षाविद् जितेंद्र सिंह निवासी मनागंज जैतहरी जिला अनूपपुर के द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2024 को मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन डॉक्टर मोहन यादव जी को प्रार्थना पत्र लेख करके मांग की है। जिसमें उल्लेख है कि संपूर्ण मध्य प्रदेश में मां जगत जननी दुर्गा जी की पूजा सरद नवरात्रि अवसर पर की जाती है जगत जननी मां की पूजा अर्चना पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा से भक्तजनों द्वारा किया जाता है शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र सभी जगह समूह में भक्त जनों द्वारा मां दुर्गा के पंडाल बनाकर जगत जननी मां की प्रतिमा स्थापित की जाती है तथा 9 दिन सर्वशक्तिमई मां जगत जननी की 10 दिशाओं से आगमन पृथ्वी पर होता है एवं भक्तजनों द्वारा सनातन एवं वैदिक रीति के अनुसार विद्वान आचार्य द्वारा पूजा में अनुष्ठान कराया जाता है जिससे जगत का कल्याण होता है माननीय मुख्यमंत्री जी से प्रार्थना है कि मां दुर्गा के पंडालों में सार्वजनिक रूप से मां की पूजा अर्चना होती है जो सबके कल्याण के लिए किया जाता है गांव हो या शहर सार्वजनिक रूप से पंडाल बनाकर मां की पूजा अर्चना के लिए दरबार सजाए जाते हैं तथा डेकोरेशन इत्यादि पंडाल में किए जाते हैं जिसमें विद्युत कनेक्शन करना अनिवार्य होता है तथा कुछ पंडाल के कार्यकर्ता विद्युत के टीसी कनेक्शन का भार भी नहीं उठा पाते हैं एवं विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी पंडालो में बिजली कनेक्शन नहीं देते हैं यहां तक कि यदि कोई कनेक्शन यहां वहां से लिया है तो चोरी के प्रकरण भी बनाए जाते हैं और भक्ति भाव में लीन श्रद्धालुओं के विरुद्ध प्रकरण भी दर्ज किए जाते हैं जिससे भक्ति आहत होती है एवं भक्त मंडल दुखी होता है। माननीय मुख्यमंत्री जी मध्य प्रदेश की सरकार सनातनी है मेरी प्रार्थना है की मां जगत जननी के दरबार सजाने के लिए पंडालो में अस्थाई विद्युत कनेक्शन का जो भार है उसे मध्य प्रदेश सरकार वहन करने की कृपा करे अथवा निवेदन है कि समस्त दुर्गा पंडालो में अस्थाई कनेक्शन को मुफ्त में देने हेतु विद्युत वितरण कंपनी को आदेशित करने की कृपा करें। धर्मार्थ सादर प्रेषित धन्यवाद।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?