मवेशी लोड पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त चालक/तस्कर पर मामला दर्ज

Share this post

मवेशी लोड पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त चालक/तस्कर पर मामला दर्ज

अनूपपुर/दिनांक 29.9.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सेंट जोसेफ स्कूल के पीछे कोतमा में एक पीकप वाहन में मवेशी लोड कर परिवहन करने की सूचना पर हमराह पुलिस स्टाफ के मौके से रेड कार्यवाही की गई पीकप वाहन क्रमांक UP12 -CT- 1746 के चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमप्रकाश पनिका पिता राजू पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 कोतमा का होना बताया तथा पीकप वाहन क्रमांक UP12 -CT- 1746 में लोड सामान के संबंध में पूछने पर 05 नग भैंसा भैंसी पड़वा लोड होना जिसके परिवहन के संबंध में कोई दस्तावेज न होना बताया तथा वाहन मालिक द्वारा बताया कि बल्लू खान का माल है डुल्लू खान निवासी लहसुई गांव के से संपर्क कर,लखन साहू निवासी गढ़ी एवं रामकुमार साहू निवासी छुल्हा के द्वारा मवेशी इकठ्ठे करके रखे हैं लोड कर लाने के लिए कहने पर लोड कर परिवहन करना बताया उक्त पीकप में 05 नग भैंसा भैंसी मवेशी मय पीकप के जप्त की गई कुल कीमती 10 लाख रूपए की जप्त की गई मवेशियों को सुरक्षार्थ कांजी हाउस में रखवाया गया है आरोपी चालक ओमप्रकाश पनिका, बल्लू खान, डुल्लू खान, लखन साहू, रामकुमार साहू के विरूद्ध मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6 (क) 10 एवं पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 घ ,ड़,च के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है चालक के अलावा सभी आरोपी फरार हैं उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक बृजेश पांडेय, आरक्षक अभय त्रिपाठी चक्रधर तिवारी, संजय द्विवेदी दिनेश किराडे एवं साइबर सेल आरक्षक पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?