प्रगतिशील कृषकों को मिलेगा दस,बीस एवं पच्चीस हजार रू नगद पुरस्कार आवेदन 10 अक्टूबर तक
अनूपपुर / सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अन्तर्गत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे जिले के किसानों को नगद कृषक पुरस्कार दिए जाएंगे। विकासखण्ड स्तरीय सर्वोत्तम पुरस्कार 10 हजार रूपये, सर्वोत्तम कृषक समूह पुरस्कार 20 हजार रूपये एवं जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार की राशि 25 हजार रुपये निर्धारित है। राज्य शासन द्वारा आत्मा (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) परियोजना के तहत यह पुरस्कार दिये जाएंगे। इसके लिये कृषकगण व कृषक समूह 10 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए आत्मा परियोजना अनूपपुर के परियोजना संचालक ने बताया है कि वर्ष 2023-24 के दौरान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि यंत्रीकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृषक एवं कृषक समूह उक्त पुरस्कारों के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र अपने क्षेत्र के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय में प्राप्त/जमा कर सकते है। प्राप्त आवेदनों का मूल्यांकन निर्धारित प्रक्रिया के तहत जिला स्तरीय मूल्यांकन समिति के द्वारा किया जायेगा। चयन में कलेक्टर सह अध्यक्ष आत्मा गवर्निग बोर्ड का निर्णय अंतिम होगा। विस्तुत जानकारी के लिये परियोजना संचालक आत्मा कार्यालय अनूपपुर में कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।