मोजर बेयर प्रबंधन से नाराज श्रमिकों ने सीटू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Share this post

मोजर बेयर प्रबंधन से नाराज श्रमिकों ने सीटू के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर /जिले के अंतर्गत जैतहरी अनुविभागीय अधिकारी को सीटू ने प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन के सामने मांग की है कि अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद में स्थित मोजर बेयर पावर प्लांट जिले के मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करें ,बाहर से आने वाले कर्मचारियों और मजदूरों को अच्छा खासा वेतन दिया जाता है। स्थानीय लोगों के मानदेय में बंधुआ मजदूरों जैसा वेतन के व्यवहार को बंद करें और भू अर्जन के समय किए गये वादे को निभाया जाय।आज मोजर बेयर पावर प्लांट यहां के स्थानीय लोगों के जमीन को अधिग्रहित करके उन्हें न नौकरी दे रही है न उनके लिए उचित व्यवस्था कर रही है ,यहां तक काम करने वाले मजदूरों को और उनके परिवारों को न स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है न पुनर्वास नीति के तहत योजनाओं का लाभ दे रही है।प्रभावित खातेदार के सामने आज रोजी रोटी के लाले पड़ने लगे हैं ,प्रभावितों के पास जो जमीनें थे ,उनसे प्रभावित खाते दार पीढ़ी दर पीढ़ी खेती करके अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे थे ,लेकिन प्रशासन ने छल से भू अर्जन करके उनकी जमीनों को मोजर बेयर पावर प्लांट को देकर आज स्थानीय लोगों को कहीं का नहीं रखा।आज वो दर दर भटकने को मजबूर हो चुके हैं नौकरी भी देते हैं तो सौतेला व्यवहार के साथ साथ ही मानसिक प्रताड़ना देते हैं हद से बदतर सलूक किया जाता है ,हमारी विभिन्न जायज मांगे यादि पूरी नहीं होती है तो 15 दिवस के अंदर सीटू यूनियन उग्र आंदोलन करने पर विवश हो जायेगी ,जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?