शहडोल (श्याम दास मानिकपुरी)- मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है,इससे ऊपर कोई जाति,मजहब,संप्रदाय व धर्म नहीं होता।इसी चरितार्थ को पूरा करते हुए समाज व देश में रहने वाले विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा नित विभिन्न विषय वस्तुओं पर काम किया जाता है।जो अपने आप में काबिले तारीफ है।
इसी श्रेणी में एक ऐसा समाजसेवी संस्थान भी है, जो पिछले कई वर्षों से लगातार मध्य प्रदेश के विभिन्न कस्बों व शहरों में लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं,आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में स्थित शहडोल में निवास करने वाले सैकड़ो युवाओं का एक संगठन है,जिसे”मां करणी और रक्तदान सेवा समिति”के नाम से जाना जाता है,यह संगठन दीन दुखियों व किसी भी वर्ग के जरूरतमंद लोगों को रक्त दान कर उनकी मदद करती है।
संगठन अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह बताते हैं कि यह संगठन लगभग 10 वर्षों से संचालित है,जिसमें मध्य प्रदेश के कई हिस्सों से लोग जुड़े हुए हैं,और शहडोल के अलावा विभिन्न कस्बों व शहरों में भी सदस्य रक्तदान कर अपनी सेवाएं देते हैं,वर्ष में कम से कम दो बार जिला चिकित्सालय के सहयोग से सैकड़ो सदस्यों द्वारा रक्तदान कर ब्लड बैंक में सैकड़ो यूनिट रक्त मुहैया कराया जाता है,साथ ही खून की कमी की बीमारी से ग्रसित मरीजों को स्वयं जहां उनका इलाज चल रहा है,जाकर रक्तदान कर उनकी मदद की जाती है,परिजनो के द्वारा संपर्क करने पर भी संगठन के सदस्य खुद वहां पहुंचकर रक्तदान करते हैं,अब तक संगठन ने लगभग 5000 यूनिट रक्तदान किया है,और आगे भी करते रहेंगे।इसी सेवा भावना से प्रेरित होकर हमारे संगठन का एक नवनियुक्त युवा सदस्य धरनिश सिंह परमार उम्र 28 वर्ष ने जिला चिकित्सालय शहडोल में इलाजरत गंगा दिन जायसवाल उम्र लगभग 60 वर्ष कोA+रक्तदान किया,जिसने अब तक लगभग पांच बार पहले भी रक्तदान किया है।संगठन के सचिव अनिल सिंह राजपूत स्वयं वहां पर उपस्थित रहते हुए रक्तदाता का हौसला बढ़ाया।इस नेक कार्य के लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद देता हूं,और अपेक्षा करता हूं कि मां करणी रक्तदान सेवा समिति हमेशा ऐसे ही कार्य करते हुए समाज सेवा में समर्पित रहें।
संपर्क—–
भानु प्रताप सिंह चौहान
अध्यक्ष (91652 17719
मां करणी रक्तदान सेवा समिति
अनिल सिंह राजपूत
सचिव(6295347052
मां करणी रक्तदान सेवा समिति