गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी के ड्राइवर का इलाज के दौरान हुई मौत
अनूपपुर/सोडा कास्टिंग यूनिट अमलाई में हैवी केमिकल प्लांट में आने वाली टैंकर जिसमें कास्टिंग एसिड जैसे अम्ल एवं द्रव्य पदार्थ का परिवहन किया जाता है जिसका ट्रांसपोर्ट गोल्डन कंपनी द्वारा हो रहा है बताया गया कि इसी कंपनी के ड्राइवर ब्रजराज सिंह जो बिहार प्रदेश के निवासी हैं अपने वाहन सहित निश्चित स्थान पर थे जिनका विगत दिनांक 30 सितंबर 2024 की दरमियानी रात लगभग 12:00 बजे अचानक तबियत बिगड़ गया जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार जिला शहडोल में एडमिट कराया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा था। इसके संबंध में हमारे द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को अस्पताल में उपलब्ध ड्यूटी डॉक्टर सौरभ सिंह मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार से जानकारी चाहे जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि गत रात्रि उक्त ड्राइवर बृजराज सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जो गंभीर रूप से बीमार थे पेट में दर्द था और बार-बार उल्टियां कर रहे थे। जिसका इलाज ड्यूटी डॉक्टर के द्वारा करने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई उनका पोस्टमार्टम डॉक्टर पटेल जी के द्वारा किया गया है। पीएम के दौरान उपस्थित पुलिस अमला द्वारा इस विषय पर कुछ भी नहीं बताया गया।
इनका कहना है –
जीरो में मर्ग कायम करके उक्त प्रकरण संबंधित थाना क्षेत्र चचाई को भेज दी गई है जहां पर जांच व कार्यवाही की जाएगी।
संजय जायसवाल थाना प्रभारी बुढार