रोजगार सहायक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Share this post

रोजगार सहायक संघ ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

अनूपपुर/जिले के रोजगार सहायक संघ जिला अनूपपुर मुख्यालय में विगत दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को अपने मांगों को लेकर सामतपुर तालाब के पास एकत्र होकर पैदल रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा पंचायत मंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा गया ज्ञापन।

चार सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन – 

1.सहायक सचिव के पद पर जिला संवर्ग ग्रेड पे पर संविलियन कर नियमित किया जाए। 2. रोजगार सहायकों की जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनके परिवारों को अनुकम्पा नियुक्त एवं 5 लाख अनुग्रह राशि का प्रावधान किया जाए।3. माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी द्वारा सी.एम. हाउस में 25 अगस्त 2018 की घोषणा एवं 28 जून 2023 को ग्राम रोजगार सहायकों की महापंचायत मे पदनाम बदलकर सहायक पंचायत सचिव की घोषणा की गई है। अतः सहायक सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर नियमितिकरण का आदेश जारी किया जाए।4. समस्त कर्मचारियों की तरह समान कार्य समान वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि, टी.ए./डी.ए., ईपीएफ कटौती, स्थानांतरण नीति विशेष परिस्थिति में जिले से बाहर स्थानान्तरण की सुविधा दी जाए।

ज्ञापन में ये रहे मौजूद

चंद्रभान यादव ,थरेंद्र कुमार महार ,बृजेश त्रिपाठी ,लखनलाल सिंह, चंद्रभान कुशवाहा, रामखेलावन यादव देवकीनंदन, राजेश यादव, रविंद्र जायसवाल, सतीश गौतम, दीपक सिंह, राजेश गुप्ता ,मुकेश सिंह ,नरेंद्र द्विवेदी, सीता राठौड़, माया राठौर, सावित्री राठौर, उमा सिंह, प्रभा बघेल अमरवती श्याम, काली सहित अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ जैतहरी कोतमा अनूपपुर जनपद के सभी रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?