उमरिया जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में अयोजित किसान संगोष्ठी कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने आज देश के प्रधान मंत्री के उद्बोधन को सुना आपको बता दें फिर एक बार देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसान निधि जारी की गई इस अवसर पर बाधवगढ विधायक सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल मौजूद रही
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रवि के फसल की पूर्व उन्नत कृषि के लिए प्रेरित किया व किसानो को उन्नत कृषि करके कैसे अधिक से अधिक लाभ लिया जा सकता है इसकी की भी सीख दी गई लगातार जिले में एक ही प्रकार की खेती कर रहे किसानो को नए तरीके और नए कृषि उत्पादन की तरफ़ बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया
कृषि के जानकारों यह भी बताया गया निश्चित रूप से किसानों ने भी माना इस तरह के आयोजनों से किसानों को लाभ होगा और खेती से आय में वृद्धि होगी
Author: Vikash tiwari
Post Views: 35