अमरकंटक / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रांत के सरगुजा निवासी प्रवीण यादव और विश्रामपुर निवासी नुंदनेश्वर यादव दोनो भाई आपस में मामा बुआ के परिवारिक भाई है । इन्होंने पिछले दो वर्षो से मन बनाते हुए सात दिवस पूर्व सायकिल से बारह ज्योतिर्लिंग दर्शन की लगन लिए यात्रा पर निकल गए ।
बातचीत के दौरान इन युवाओं ने बताया कि सोशल मीडिया में देखे थे कि काफी युवा साइकिल से भारत भ्रमण करते हैं और विभिन्न स्थलों में घूमते हैं । इन्हीं सब को देखते हुए हमने भी सोचा कि साइकिल यात्रा करते हुए बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मन में संकल्प लिया और दोनो भाईयो ने एक साथ चलते हुए अपनी यात्रा सात दिवस पूर्व अपने क्षेत्र से प्रारंभ की है । इन्होंने बताया कि एक वर्ष के अंदर में यह बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन पूर्ण करने की कोशिश करेंगे । दोनो युवा अपने यात्रा के छठवें दिन चार अक्टूबर को अमरकंटक पहुंचे । अमरकंटक में मां नर्मदा जी के दर्शन और पूजन किए , कुछ स्थलो का भ्रमण करने के बाद एक रात्रि विश्राम बाद यन्हा से आगे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन हेतु प्रस्थान कर जायेंगे । उन्होंने बताया कि इनका पहला ज्योतिर्लिंग दर्शन ओंकारेश्वर है ।जहां यह पहले दर्शन करेंगे इसके बाद और अन्य जगह पहुंचकर दर्शन करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे । इनमे से एक ने बताया कि वह पहले नौकरी करते थे बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी और भाई के साथ बारह ज्योतिर्लिंग के दर्शन हेतु निकल आए । पत्रकार विपुल वर्मन ने उनसे जानकारी लेने के बाद उनकी यात्रा मंगलमय हो की बधाई प्रेषित की ।
Author: Bhoopat Nayak
Post Views: 33