नियम शर्तों को ताक में रखकर प्राचार्य संजय श्रीवास्तव बना रहा गुणवत्ता विहीन प्रयोगशाला भवन.
जानते हो बिल्डिंग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खास वेद शर्मा बना रहे हैं:-प्राचार्य
अनूपपुर/जिलेभर में इन दोनों जनजाति कार्य विभाग एवं सर्व शिक्षा अभियान के सौजन्य से कई भवन निर्माण कार्य चल रहे हैं और जिनकी निर्माण एजेंसी संबंधित विद्यालय के प्राचार्य हैं जिनके द्वारा मनमाने तरीके से नियम शर्तों को ताक में रखकर किराए का ठेकेदार के माध्यम से चाहे वह अतिरिक्त कक्ष भवन हो अथवा प्रयोगशाला भवन व्यापक रूप से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य करके भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है और इसमें सभी प्रकार के विभागीय अधिकारियों का बराबर इन्हें संरक्षण प्राप्त है तभी तो शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
मामला ठोढ़ीपानी में बन रहे प्रयोगशाला भवन का
जिले के जैतहरी जनपद पंचायत अंतर्गत दूरस्थ आदिवासी अंचल ग्राम पंचायत ठोढ़ीपानी में सर्व शिक्षा अभियान के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री के अभिरक्षा में लगभग 15 लाख राशि का प्रयोगशाला भवन हायर सेकंडरी विद्यालय प्रांगण में बन रहा है जिसमें प्राचार्य संजय श्रीवास्तव के द्वारा किराए के ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। इनके द्वारा उक्त भवन निर्माण में लाल ईंट का प्रयोग किया गया जबकि सामान्य प्रशासन विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के द्वारा 3 वर्ष पूर्व ही यह आदेश जारी कर दिए गए हैं कि किसी भी शासकीय भवन निर्माण में लाल ईंट का प्रयोग नहीं होगा सीमेंट ब्रिक्स का प्रयोग ही किया जाए। साथ ही सीमेंट का प्रयोग इनके द्वारा निम्न कोटि का किया जा रहा है जिसका नाम चेतक है इस सीमेंट का नाम हम कभी नहीं सुने। भवन में अत्यंत पतले सरिया का प्रयोग करके लीपापोती कर दी गई है। रेत का प्रयोग गांव के ही विद्यालय के नजदीक नाले का खोद करके मिट्टी युक्त प्रयोग किया गया है। डस्ट युक्त बजरी का प्रयोग ढलाई कार्य में किया गया है और जो भी खिड़की दरवाजे लगे हैं वह प्राक्कलन विरुद्ध कम वजन के प्रयोग किए गए। कुल मिला करके उनके द्वारा शासकीय प्राक्कलन के विरुद्ध संपूर्ण प्रयोगशाला भवन का निर्माण कराया गया है जिससे यहां पर प्रैक्टिकल करने वाले छात्र-छात्राओं को भविष्य में खतरा हो सकता है और यह बिल्डिंग कभी भी ढह सकती है।ग्रामीणों ने इस संबंध में जिले के न्यायप्रिय कलेक्टर महोदय से जांच करा कर कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है: –
जानते हो प्रयोगशाला भवन कौन बना रहा है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खास वेद शर्मा अनूपपुर चाहे तो लो फोन कर देता हूं बात कर लो मुझे पैसे की भूख नहीं है विभाग हमें जबरन दे दिया बनाने के लिए बिल्डिंग का निर्माण किस तरह करना है मुझे जानकारी नहीं उन्हीं से पूछ लो।
संजय श्रीवास्तव प्राचार्य हायर सेकंडरी विद्यालय ठोड़ीपानी