कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल,चालक मौके से फरार

Share this post

कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर गंभीर घायल,चालक मौके से फरार

(रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर)

अनूपपुर/अनूपपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य बैरीबांध में वेयर हाउस के पास अमरकंटक की ओर से अनूपपुर की ओर रही कार एमपी 52 डीसी 2365 के चालक ने अनूपपुर से सब्जी लेकर अपने गांव सकरा जा रहे 45 वर्षीय संतोष चौधरी पिता सुग्रीव चौधरी जो मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 18 एमडी 8222 को विपरीत दिशा से आकर ठोकर मार दी जिससे संतोष बुरी तरह घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर प्रारंभिक उपचार करने बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया है वही कार चालक कार स्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया है घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अनूपपुर द्वारा कार चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज करते हुए फरार कार चालक की तलाश करने में जुटी हुई है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?