मापदंड के विरुद्ध ठेकेदार कर रहा सड़क सौंदरीकरण निर्माण,क्या जनप्रतिनिधियों की मौन स्वीकृति..?
अनूपपुर/जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई के हनुमान मंदिर परिसर से लेकर बनी पीडब्ल्यूडी की सड़क पर पेवर ब्लॉक ईट लगाकर की जा रही सौंदरीकरण सड़क निर्माण कार्य जो की वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 5 एवं 4 बापू चौक तक बनाया जाना टेंडर के मुताबिक सुनिश्चित किया गया है इस सड़क के निर्माण कार्य में दोनों तरफ बिजली के खंबे लगाकर लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है जिसमें कुछ दिनों पूर्व निर्माण कार्य के दौरान की जा रही लापरवाही एवं अनियमितता को लेकर नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस प्रकार हो रहे गुणवत्ताविहीन सड़क निर्माण कार्य पर उपयंत्री नगरीय प्रशासन के द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद भी शिकायत के लगभग 10 दिन बाद सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की पुनरावृत्ति होने का कारण और इस प्रकार गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण कार्य के होने पर नगर परिषद के किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा वर्तमान में सड़क ठेकेदार के क्रियाकलापों और निर्माण कार्य को लेकर चुपी साधे रहने के पीछे क्या राज है यह एक चिंता का विषय और पहेली बना हुआ है क्योंकि सड़क निर्माण कार्य के दौरान जिन नियमों और प्रस्तावित कार्य प्रणालियों के तहत कार्य होना सुनिश्चित किया गया है वह बिल्कुल ही नहीं हो रहा है और ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से बिना किसी विरोध के अपने मन मुताबिक करोड़ों की राशि से स्वीकृत सड़क पर भ्रष्टाचार किए जाने और क्षेत्र के विकास के नाम पर ठगी करने की बू आ रही है यह जांच का विषय है। ऑनलाइन टेंडरिंग के माध्यम से नगरीय प्रशासन विभाग के द्वारा सड़क निर्माण कार्य का ठेकेदार को दिए गए कार्य और उसके द्वारा निर्माण कार्य में किए जा रहे लीपापोती के पीछे कौन दे रहा है संरक्षण इस प्रकार हो रहे गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण को नजरों के सामने देखकर भी छुपा रहे अपनी नज़रें कौन है यह सड़क का ठेकेदार..?