गरबा प्रतियोगिता महोत्सव में झलकी देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति

IMG-20241020-WA0049

Share this post

शहडोल(श्यामदास मानिकपुरी) भारतीय ज्ञान परम्परा के संवर्धन एवं विकास के लिए बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल शहडोल में गरबा प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें शहडोल सम्भाग की कुल सत्रह गरबा टीमों ने विभिन्न रूपों में गरबा प्रतियोगिता में अपनी प्रस्तुति दी। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह रहीं, अध्यकता भारतीय जनता पार्टी जिला महिला मोर्चा अध्य्क्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज गुप्ता संचालक टी वी एस, श्री सुशील शर्मा एवं प्रतिष्ठित मातृ शक्तियां उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माता की पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्जवलन किया गया। बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल शहडोल की डायरेक्टर सुश्री फातिमा वोहरा एवं प्राचार्य श्रीमती रानी पुनम्मा द्वारा अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत किया गया। डायरेक्टर सुश्री फातिमा वोहरा द्वारा बेलवेदर इंटरनेशनल स्कूल के लक्ष्यों,गतिविधियों एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही यह भी बताया कि यह स्कूल खेल गतिविधियों के माध्यम से फिट इंडिया मूवमेंट के लिए भी संकल्पित है। इसके पश्चात गरबा प्रतियोगिता महोत्सव में टीमों की प्रस्तुति हुई, जिसमें सभी टीमों ने देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा एवं सज्जा में गरबा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर प्रोत्साहन प्राप्त किया। गरबा प्रतियोगिता महोत्सव के साथ ही स्कूल में फ़ूड फेस्टिवल का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया। प्रतियोगिता के कुशल निर्णायकों के निर्णयन के द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को पुरुस्कार प्रदान किये गए एवं स्कूल का चिंन्ह भेंट किया गया।आभार प्रदर्शन विद्यालय परिवार के द्वारा किया गया।

 

APR NEWS
Author: APR NEWS

About the Author

error: Content is protected !!