15 नवम्बर बिरसा मुण्डा जयंती पर पीएम जन-मन अंतर्गत होगा ग्राम सभाओं का आयोजन
अनूपपुर /15 नवम्बर को जनजातीय नायक व महापुरुष बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पेसा और वनाधिकार के संबंध में उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जमुई (बिहार) में आयोजित कार्यक्रम से विशेष संबोधन सीधे प्रसारण के माध्यम से ग्राम सभा में आमजन को सुनने के लिए समुचित व्यवस्था रखी जाएगी। 15 नवम्बर को ही पीएम जन-मन के तैयार आवासों में गृह प्रवेश एवं स्वीकृत आवासों का स्वीकृत आदेश व प्रथम किश्त जारी की जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 17 सितम्बर 2024 के बाद पूर्ण हुए पीएम जन-मन आवासों का सत्यापन कराते हुए गृह प्रवेश एवं स्वीकृति आदेश तथा प्रथम किश्त जारी किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।