लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ अपनी जायज मांगो के लिए बैठे धरने पर

Share this post

**लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ अपनी जायज मांगो के लिए बैठे धरने पर**

**प्रबंधन के मनमानी से नाराज संघ**

कमलेश सिंह राठौर

अनूपपुर/ लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ डोला(कोतमा) राजेश रजक की अध्यक्षता में अपनी जायज मांगों को लेकर दिनांक 13/11/2024 दिन बुधवार से एस ई सी एल( हसदेव क्षेत्र )आमाडांड ओपन माइंस के गेट सहित समस्त खदानों मे शांति पूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहा है। जिससे समस्त परिवहन ठप्प है। आपको बता दे लोकल क्षेत्रीय ट्रक मालिक संघ की मांग है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा परिवहन का उचित दर नहीं दिया जा रहा है साथ ही समय पर परिवहन का भुगतान भी नहीं किया जाता है जिस कारण वाहन मालिकों को बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। ट्रांसपोर्टेरो द्वारा हमारे क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों के वाहनो को प्राथमिकता दी जाती है इसका भी विरोध किया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो यह प्रदर्शन अनवरत जारी रहेगा.धरने पर सचिव रामपाल तिवारी,संरक्षक राजेश जायसवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार,रितेश साहू सहित सभी सदस्य अपनी सहभागिता निभा रहे है।

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?