डोंगराटोला सरपंच सचिव पर भारी भ्रष्टाचार का आरोप-कलेक्टर से जांच कार्यवाही की मांग
अनूपपुर/जिले भर के ग्राम पंचायत में इन दोनों भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते नजर आ रहे हैं और ग्राम पंचायत के उप सरपंच पंच एवं ग्रामीणों द्वारा लामबंद होकर के सरपंच सचिव के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर कलेक्टर के समक्ष शिकायत करते नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत डोगराटोला का सामने आया है जहां के पंचों एवं ग्रामीणों ने दिनांक 16 नवंबर 2024 को कलेक्टर के समक्ष कई बिंदुओं के लेकर जांच की मांग की गई है।
यह है शिकायत पर जांच के आरोप
ग्रामीणों ने अपने शिकायत पत्र में लेख किया है कि ग्राम पंचायत डोगरा टोला के सरपंच श्रीमती नागमतिया बाई बैगा एवं सचिव रामचंद्र यादव के द्वारा ग्राम पंचायत में अत्यधिक भ्रष्टाचार किया गया है जिसमें प्रथम ग्राम पंचायत डोगराटोला अंतर्गत ग्राम अमिलिहा उमरिया टोला में 15वें वित्त योजना द्वारा स्टाफ डैम निर्माण कार्य में बिना कार्य कराए ही फर्जी बिल लगाकर 25,500 राशि आहरित कर ली गई है। दूसरा 15वे वित्त योजना अंतर्गत ही जल निकासी निर्माण कार्य जिसकी लागत 2,27000 रुपए है जिसमें सरपंच व सचिव द्वारा बिना कार्य कराए ही संपूर्ण राशि 2, 25000रु फर्जी तरीके से आहरित कर लिया गया है। तीसरा 15 में वित्त योजना अंतर्गत ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य में सरपंच सचिव द्वारा बिना कार्य फर्जी बिल मजदूरी दर्शाकर 3, 98940रु आहरण कर लिया गया है जिसकी लागत ₹4,00, 000रु थी। चौथा 15 वे वित्त योजना अंतर्गत ही कम्युनिटी सेनेटरी कंपलेक्स निर्माण कार्य बिना कराए फर्जी मजदूरी और सामग्री का भुगतान कर 8, 000रु आहरित कर लिया गया है। पांचवा है आरसीसी नाली निर्माण कार्य राजेंद्र सिंह के घर से गंगा सागर तालाब तक स्वीकृत हुआ जिसकी लागत 8,70, 000रु है जिसे सरपंच श्रीमती नागमतिया बाई बैगा द्वारा अपने पुत्र बाबूजी बैगा बहू जानकी बैगा के नाम से फर्जी मजदूरी राशि आहरण किया गया और नाली निर्माण कार्य में सचिव रामचंद्र यादव सरपंच नागमतिया बैगा द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है।
जांच व कार्यवाही की मांग
ग्राम पंचायत डोंगरा टोला के पंच एवं ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर प्रतिलिपि प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार जिला अनूपपुर, राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल मध्य प्रदेश शासन, विधायक अनूपपुर विशाहू लाल सिंह,आयुक्त संभाग शहडोल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी को प्रेषित करते हुए निवेदन किया है कि ग्राम पंचायत में इन सभी निर्माण कार्यों का बिंदुवार सूक्ष्मता से जांच कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।