76 वें एन.सी.सी. दिवस के शुभ
अवसर पर रक्तदान महादान शिविर तथा ” फायर ऐंड मूव ” कार्यक्रम हुआ आयोजित।
7 एम.पी.स्वतन्त्र कम्पनी एन.सी.सी शहडोल द्वारा आज 76 वी एन.सी.सी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर कम्पनी के कमांडिंग ऑफिसर करनल दिनेश सिंह चौहान के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में ” रक्तदान महादान ”
तथा ” फायर ऐंड मूव ” शिविर तथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिनमे एन.सी.सी केडेट्स ने बड़ चढ़ कर भाग लिया केडेट्स के साथ हि सी.एच.एम.सुरेश कुमार ने भी रक्तदान शिविर मे भाग लेकर केडेट्स का उत्साहवर्धन किया ।
साथ हि ” फायर ऐंड मूव ” का कार्यक्रम पं.शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय मे आयोजित किया गया जहाँ एन.सी.सी अधिकारी
लेफ्टिनेन्ट डॉ.जी.एस.संड्या तथा कम्पनी के जूनियर कमांडिंग ऑफिसर सूबेदार शिव कुमार सिंह के साथ हि सी.एच.एम. सुरेश कुमार , हवलदार राधे श्याम,हवलदार विकाश चौधरी ,नायक मनोज यादव मौजूद रहे। केडेट्स ने सेक्शन कमांडर गौरव मिश्रा के साथ युद्ध मे दुश्मन के बंकर को बर्बाद कर जितने का डेमो प्रस्तुत किया।कार्यक्रम मे सीनियर केडेट सर्जेन्ट शालू अहीरवार , सी.पी.एल. ईलमा बी , सी.पी.एल जागृति तिवारी
एल. सी.पी.एल किशन कुशवाहा के साथ सभी एन.सी.सी केडेट्स उपस्थित रहे ।