केबीसी के हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ के साथ आज दिखेगी जिले की बेटी सोनाली

Share this post

केबीसी के हॉट सीट पर सदी के महानायक अमिताभ के साथ आज दिखेगी जिले की बेटी सोनाली

अनूपपुर/कोतमा/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सोनी चैनल पर रात्रि 9:00 बजे से प्रसारित होने वाला धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति जिसमें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर अनूपपुर जिले के कोतमा वार्ड क्रमांक 12 गोविंदा कालरी निवासी सोनाली सिंह पिता राम सिंह फोरमैन इंचार्ज आमाडांड बरतराई आज हॉट सीट पर दिखेंगी, सोनाली सिंह बचपन से ही होनहार छात्रा रही, उनकी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय जमुना कॉलोनी में एवं उच्च शिक्षा के लिए भारतीय विद्यापीठ पुणे से बीटेक की डिग्री हासिल की उन्होंने ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट से एमए (अंग्रेजी) से किया, तथा घर पर ही पीएससी की तैयारी कर रही हैं, सोनाली सिंह की छोटी बहन बहन बीए, एलएलबी देहरादून से तथा एलएलएम की डिग्री हासिल किया, उनके छोटे भाई माइनिंग डिप्लोमा की शिक्षा छिंदवाड़ा से कर रहे हैं। सोनाली सिंह के पिता मध्यम वर्गीय परिवार से किंतु अपने परिश्रम और समर्पण भाव से कर्म को ही पूजा समझ कर कोल इंडिया में कार्य करते हुए देश को ऊर्जा के लिए धरती के नीचे से कोयला निकालकर देश को रोशन करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। सोनाली के पिता राम सिंह ने बताया कि बेटी को केबीसी के हॉट सीट पर बैठा देख मुझे बहुत प्रसन्नता हुई, और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, यह मेरे अविस्मरणीय पलों में एक है जो मुझे इस मुकाम तक मेरी बेटियो ने पहुंचाया। केबीसी के हॉट सीट तक पहुंचने पर क्षेत्र के नागरिकों एवं शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?