डाकघर में आधार कार्ड बनाने व सुधार हेतु चलाया जा रहा अभियान
अनूपपुर/जिला मुख्यालय अनूपपुर में संचालित डाकघर में आधार कार्ड बनाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जिले के नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाने के साथ ही विभिन्न प्रकार के सुधार कार्य भी किए जाएंगे इस संबंध में पोस्ट मास्टर डाकघर अनूपपुर श्री के.के. पटेल ने बताया है कि भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा आम नागरिकों के आधार कार्ड बनाए जाने एवं सुधार किए जाने का अभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत जिले के नागरिक कार्यालयीन दिवस एवं समय सुबह 9:30 से शाम 4:00 के मध्य आधार कार्ड बनवाने अथवा सुधार करवाने के लिए अपनी शैक्षणिक अंक सूची, मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति के साथ डाकघर अनूपपुर में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Author: Bhupendra Patel
Post Views: 85