“स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” के तहत दिल्ली ग्रेटर नॉएडा मे संकल्प कॉलेज के विद्यार्थियों को मिला नया अवसर 

Share this post

“स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” के तहत दिल्ली ग्रेटर नॉएडा मे संकल्प कॉलेज के विद्यार्थियों को मिला नया अवसर 

अनूपपुर/जिले मुख्यालय स्थित संकल्प महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में जीनिओट/जीआईएमएस कॉलेज ग्रेटर नॉएडा दिल्ली का शैक्षणिक भ्रमण किया। संकल्प महाविद्यालय एवं जीनिओट/जीआईएमएस ग्रेटर नॉएडा के बीच हुए एमओयू के अंतर्गत “स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम” के तहत इस भ्रमण के दौरान, विद्यार्थियों ने सेमिनार मे भाग लिया। कार्यक्रम के समाप्ति के बाद विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा किया और अपने ज्ञान को बढ़ाया।जीनिओट/जीआईएमएस कॉलेज मे आयोजित सेमिनार मे डॉ. भूपेन्द्र कुमार सोम (निदेशक, जीआईएमएस ग्रेटर नोएडा), डॉ. रुचि रायत(कार्यकारी निदेशक, जीआईएमएस) ,डॉ. शालिनी शर्मा (डीन – ओएसडब्ल्यू), प्रोफेसर मुदित तोमर (डीन – आउटरीच), प्रोफेसर चंद्रकांत सिंह (अतिरिक्त निदेशक, एल एंड डी और सीआरसी), श्रीमती सौम्या रामकुमार (निदेशक, एल एंड डी और ऑडिट) आदि की मार्गदर्शन मे विद्यार्थियों ने स्किल डेवलपमेंट, मैनेजमेंट की ट्रेनिंग प्राप्त की | सेमिनार मे उपस्थित सभी विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं भेट दिया गया।भ्रमण के दौरान किए गए कार्यक्रम मे विद्यार्थियों द्वारा कॉलेज के विभिन्न विभागों का दौरा,प्रोफेसरों और विद्यार्थियों से बातचीत,कॉलेज की सुविधाओं और संसाधनों का अवलोकन किया | भ्रमण मे विद्यार्थियों के अनुभव मे जीनिओट/जीआईएमएस दिल्ली कॉलेज का शैक्षणिक भ्रमण एक यादगार अनुभव था। विद्यार्थियों द्वारा अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि “इस भ्रमण के दौरान, हमने कॉलेज के प्रोफेसरों और विद्यार्थियों से बातचीत की और उनके अनुभवों के बारे में जाना। यह एक बहुत ही रोमांचक अनुभव था।” – [निकिता सिंह ]

संकल्प महाविद्यालय संचालक श्री अंकित शुक्ला ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए एक अनमोल अनुभव साबित होगी और वे इसे अपनी शिक्षा और करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानेंगे। संस्थान द्वारा इस प्रकार के स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के सहयोग को बढ़ावा देना विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।संकल्प महाविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन शैक्षिक सहयोग और राष्ट्रीय स्तर पर नेटवर्किंग के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। जो विद्यार्थियों को नए अवसरों और दृष्टिकोणों से अवगत कराता है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?