माथुर जी के पुण्य स्मृति पर नर्मदे हर सेवा न्यास में 11 दिसंबर को आयोजित होगा आयुर्वेद वैद्य संगोष्ठी
अनूपपुर/आमंत्रण पत्र एवं प्राप्त जानकारी के अनुसार मां भारती के उपासक कुशल संगठन कर्ता दूर दृष्टा संपूर्ण समर्पण के साथ काम करने वाले व्यक्ति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक एवं मां नर्मदा के प्रति समर्पण तथा जनजातीय क्षेत्र में समाज सेवा का प्रकल्प खड़ा करने वाले पुण्य आत्मा स्वर्गीय श्री भगवत शरण माथुर जी के पुण्य स्मृति में आयुर्वेद चिकित्सकों एवं स्थानीय वैद्यों का एकदिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम दिनांक 11 दिसंबर 2024 दिन बुधवार को सुबह 11:00 से स्थान श्री नर्मदे हर सेवा न्यास बाराती,अमरकंटक जिला अनूपपुर म.प्र. में आयोजित होगा। श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक के तत्वाधान में भारतीय परिवेश में आयुर्वेद तथा भारतीय संस्कृति एवं पारंपरिक ज्ञान में समाज की भूमिका के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन मुख्य अतिथि श्रीमती संपत्तिया युइके मंत्री लोग स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल, विशिष्ट अतिथि श्री दिलीप जायसवाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल, अध्यक्षता श्री रामलाल रौतेल अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय कोल जनजाति विकास प्राधिकरण एवं अध्यक्ष श्री नर्मदे हर सेवा न्यास अमरकंटक जिला अनूपपुर म.प्र. की गरिमामई उपस्थिति में होने जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वैद्य श्री प्रदीप त्रिपाठी भोपाल मध्य प्रदेश,डॉक्टर तरुण सिंह शहडोल मध्य प्रदेश, डॉक्टर अखिलेश त्रिपाठी सहायक आचार्य इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक होंगे।