पिपरिया पंचायत में सरपंच सचिव डस्ट से कर रहे नाली निर्माण,अन्य व्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल

Share this post

पिपरिया पंचायत में सरपंच सचिव डस्ट से कर रहे नाली निर्माण,अन्य व्यय के नाम पर लाखों का गोलमाल

अनूपपुर/जिले के ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कहानी और संबंधित शिकायत आम हो चली है रोज जनसुनवाई और जिला पंचायत में सैकड़ो शिकायतें पहुंच रही है परंतु जांच व कार्यवाही दिखावा साबित हो रही है।

ग्राम पंचायत पिपरिया में घटिया नाली निर्माण 

जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिपरिया जहां पर सरपंच दुक्खु कोल और सचिव मनोज पटेल के द्वारा नाली निर्माण में भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत पिपरिया में मदन सेन के घर से प्राथमिक विद्यालय तक बनने वाली नाली निर्माण में घटिया किस्म का सस्ती वाली सीमेंट,चिप्स वाली बजरी,नदी नालों का खोदा गया मिट्टीयुक्त रेत के साथ डस्ट मिलाकर पतली सरिया बिछा करके तकनीकी व प्रशासकीय प्राक्कलन के विरुद्ध गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके संबंध में ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत द्वारा किसी प्रजापति को निर्माण कार्य करने के लिए ठेका दिया गया है जो व्यापक स्तर पर घटिया निर्माण करके भ्रष्टाचार कर रहा है और जनहित में मिलने वाली शासन की राशि को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है और यह कार्य सरपंच,उपसरपंच व सचिव के संरक्षण में चल रहा है।

अन्य व्यय मरम्मत के नाम पर लाखों का गोलमाल 

ग्राम पंचायत पिपरिया में लगातार सचिव मनोज पटेल के स्थापना से इनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार खुलेआम चल रहा है जिसकी खबरें लगातार प्रकाशित की जाती रही है वर्तमान में जब देखा गया तो उनके द्वारा अन्य व्यय कार्यालय व्यय अन्य मरम्मत कार्य तथा कच्ची नाली निर्माण के नाम पर लाखों राशि का खयानत करते हुए गोलमाल किया गया है, जिसका जीता जागता उदाहरण पंचायत दर्पण पोर्टल पर प्रदर्शित हो रहा है सरपंच सचिव के द्वारा जेब खर्च चलाने के लिए लगातार इन हथियारों का प्रयोग करते हुए लाखों के फर्जी बिल लगाकर मालामाल होने का काम किया गया है। सरपंच सचिव के द्वारा पूर्व में भी किए गए पीसीसी मार्ग, पुलिया एवं नाली निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार की होली खेली गई है अगर ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारी नियमानुसार जांच करें तो इन जिम्मेदारों पर लाखों रुपए की रिकवरी बनती दिखाई देगी।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?