जिले में 13 भाजपा मंडल अध्यक्षों की हुई घोषणा-अनूपपुर नगर,अमरकंटक व पसान शेष
अनूपपुर/भारतीय जनता पार्टी म. प्र. के निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजलवकर के अनुमोदन व अनूपपुर जिले के पर्यवेक्षक भगत नेताम की सहमति के उपरांत भाजपा जिला अनूपपुर के निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाकर घोषित की गई।मंडल अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरांत निम्नलिखित कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मंडल में मंडल अध्यक्ष घोषित किया जाता है। 13 घोषित मंडल अध्यक्ष का नाम इस प्रकार हैं।
राजनगर नगर कमलेश चतुर्वेदी, बिजुरी रविन्द्र शर्मा, कोतमा नगर पुष्पेन्द्र जैन,राजनगर ग्रामीण सुषमा जोशी,कोतमा ग्रामीण राजेश वर्मा, अनूपपुर ग्रामीण सत्यनारायण सोनी, जैतहरी दिनेश राठौर,फुनगा मुकेश पटेल,करपा फग्गू नायक,राजेन्द्रग्राम जागेश्वर चंद्रवंशी,दमेहड़ी गोपाल सिंह मरावी,बेनीबारी रजनीश उईके,वेंकटनगर विजय सिंह राठौर। सभी मंडल अध्यक्षों को लोगो ने शुभकामनाएं दी है। ज्ञात होकी इस बार अनूपपुर जिले में 15 के स्थान पर 16 मंडल बनाए गए हैं जिसमें 13 मंडलों पर रायसुमारी और सामंजस्य बनने के उपरांत अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिए गए है वहीं शेष तीन मंडल अनूपपुर नगर जो जिला मुख्यालय का प्रमुख केंद्र बिंदु है साथ ही अमरकंटक एवं पसान में नियुक्ति अभी शेष है बताया जा रहा है कि इन तीनों मंडलों में आपसी सहमति ना बन पाने तथा कार्यकर्ता नेताओं के बीच आपत्ति होने की वजह से नियुक्तियां नहीं हो पाई है।