चचाई शराब ठेकेदार के गुंडो ने असहाय महिला से की दुर्व्यवहार, समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने डीजीपी को लिखा पत्र
अनूपपुर/जिले के चचाई अंतर्गत ग्राम केल्हौरी- मौहार टोला की गरीब महिला के साथ चचाई के शराब माफिया ठेकेदार के गुंडो द्वारा घर में घुसकर अश्लील हरकत करने एवं दुर्व्यवहार बरतने तथा घर के बर्तन को तोड़फोड़ गाली गलौज करने के संबंध में चचाई निवासी समाजसेवी, शिक्षाविद जितेंद्र सिंह के द्वारा पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अनूपपुर को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है।
पत्र में यह है उल्लेख
समाजसेवी एवं शिक्षाविद जितेंद्र सिंह के द्वारा दिनांक 13.12.2024 को डीजीपी एवं एसपी को अपनी लिखित शिकायत पत्र सौंपा है जिसमें लेख किया है कि विगत दिनांक अनूपपुर जिले के चचाई शराब दुकान के ठेकेदार के आतंकी गुंडों द्वारा केल्हौरी निवासी लक्ष्मी वासुदेव जो की एक गरीब महिला है उसका पति लीवर के गंभीर बीमारी से पीड़ित है लक्ष्मी वासुदेव रात्रि लगभग 8:00 बजे अपने घर में खाना बना रही थी तभी शराब ठेकेदार के चार-पांच गुंडे लक्ष्मी वासुदेव के घर में घुस गए और गाली गलौज करने लगे साथ ही वह गुंडे जिन्हें लक्ष्मी पहचानती है उन्होंने लक्ष्मी का हाथ पकड़ कर अश्लील हरकत करने का प्रयास किया उसके साथ जोर जबरजस्ती की गई। अन्य गुंडो के द्वारा घर के अंदर रखे बर्तनों को तोड़फोड़ किया गया,मां बहन की गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी दी गई। जब लक्ष्मी गुहार लगाने लगी तो यह शराब माफिया के गुंडे वहां से भाग निकले जिसकी रिपोर्ट भी चचाई थाने में लक्ष्मी के द्वारा की गई है। समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने अपने पत्र में आगे लेख किया है कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के सरकार में महिलाओं को संरक्षण दिया जा रहा था उन्हें लाडली बहन के रूप में सरकार द्वारा मानकर विशेष अनुदान दिया जाकर महिलाओं का सम्मान किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शराब माफिया ठेकेदार के पाले हुए उधार के गुंडो द्वारा एक असहाय महिला के घर में घुसकर उससे अश्लीलता बरतना तथा गाली गलौज करके जान से मारने की धमकी दिया जाना सरकार की मंशा के विपरीत है मैं इस घटना की तीखी भर्त्सना करता हूं साथ ही ऐसे गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर आसामाजिक गुंडो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग करता हूं। शराब ठेकेदार के गुंडो की पहचान हो और कार्यवाही की जाए आखिर यह बाहरी किराए के गुंडे कहां के हैं.?
आत्मदाह की चेतावनी
असहाय महिला लक्ष्मी वासुदेव द्वारा चचाई थाने में अपनी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिस पर अभी तक किसी भी प्रकार से शराब ठेकेदा के आसामाजिक गुंडो के ऊपर कार्यवाही नहीं की जा रही है महिला ने अपने रिपोर्ट में कार्यवाही न होने पर आत्मदाह करने का भी उल्लेख किया गया है जो एक गंभीर विषय है प्रकरण को गंभीरता से दृष्टिगत रखते हुए एक असहाय अबला महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार एवं कथित तौर पर अश्लील हरकत करने वाले गुंडो के खिलाफ कार्यवाही करना अति आवश्यक है अतः महोदय उक्त विषय पर आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। धन्यवाद।