संवाददाता / श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में जिला कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली जी ने बुधवार को प्रसादम् योजना के अंतर्गत अमरकंटक के रामघाट में निर्माणाधीन सस्पेंशन ब्रिज तथा मैकल पार्क का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री सुधाकर सिंह बघेल , मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक श्री भूपेंद्र सिंह बघेल सहित संबंधित निर्माण एजेंसीयो के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर महोदय ने सस्पेंशन ब्रिज के निर्माण संबंधी विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं करते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करनेे के निर्देश दिए । कलेक्टर ने नर्मदा नदी के उत्तरी एवं दक्षिणी तट में सस्पेंशन ब्रिज में चैन लगाने हेतु टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ को दिए । कलेक्टर ने अमरकंटक में अवैध अतिक्रमण के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमरकंटक से जानकारी प्राप्त की तथा निर्देशित किया कि अमरकंटक में कोई भी अवैध अतिक्रमण करता है , तो उस पर आवश्यक कार्यवाही की जाए । उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को अमरकंटक को साफ एवं स्वच्छ रखने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए ।
इसी प्रकार अमरकंटक के मैकल पार्क में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु सतपुड़ा एडवेंचर्स गतिविधियां आयोजित की जाएगी , जिसका कलेक्टर ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।