उमरिया जिले में सहकारी समिति कर्मचारी संघ के रिक्त पर जिले के सहकारी समिति छादा के प्रबंधक पद पर आसीन अशोक दाहिया की नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष पैक्स कर्मचारी संघ के अशोक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में प्रांताध्यक्ष प्राथमिक कर्मचारी संघ भोपाल रामचंद्र शर्मा ने की है । श्री दाहिया जिले भर में कर्मचारियों के बीच अपनी अमिट छाप बनायें हुए हैं , उनकी मिलनसार छबि और कर्मचारियों को उनके हक को दिलाने में उनकी अपनी अलग पहचान बनीं हुईं हैं । इस पद पर उनकी ताजपोशी से जिले भर के प्राथमिक सहकारी समिति के कर्मचारी संघ के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई । श्री दाहिया की ताजपोशी पर जिले भर के कर्मचारियों ने हार्दिक प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है । श्री दाहिया एक कुशल कर्मचारी के साथ संगठन के दायित्व को निभाते हुए उनके हक को दिलाने में सफल होंगे ।इस नियुक्ति पर कर्मचारियों के साथ उनके ईष्ट मित्रों ने भी बधाई दी है । श्री दाहिया के पिता श्री विलोक नाथ दाहिया कालरी कर्मचारी उपभोक्ता भंडार नौरोजाबाद में संचालक पद पर लगातार निर्वाचित होकर काम करते हुए वर्तमान में नगरपालिका परिषद नौरोजाबाद में पार्षद पद पर सुशोभित है । श्री अशोक दाहिया को मिली इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर लोगों ने उनका मुंह मीठा कराते हुए हार्दिक मंगलकामनाएं व्यक्त की है ।