अनूपपुर की बेटी खुशबू ने जीता मिस एमपी का खिताब,लोगों ने दी शुभकामनाएं

Share this post

अनूपपुर की बेटी खुशबू ने जीता मिस एमपी का खिताब,लोगों ने दी शुभकामनाएं

अनूपपुर /अपने आप मे दृढ़ विश्वास अगर अटल है तो कामयाबी चरण चूमती है और अपना लक्ष्य मजबूत है तो धरती का जन्मा व्यक्ति भी आसमान को को छु बैठता है इसी तारतम्य में अनूपपुर जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 6 के निवासी वार्ड पार्षद गणेश रौतेल की पुत्री जो एक बहुत ही साधारण परिवार में पैदा हुई प्रारम्भिक शिक्षा की शुरुआत अनूपपुर नगर से करते हुए आज उस मुकाम तक पँहुची की अपने घर परिवार नगर सहित समूचे जिले का नाम रोशन कर दिया ।

खुशबू ने ऐसे जीता खिताब

खुश्बू रौतेल ने विगत वर्ष पूर्व भी जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बाजी मारी थी। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित मिस्टर एंड मिसिज मोस्ट आइकॉनिक पर्सनेलिटी नेशनल लेवल बिगेस्ट पेजेंट फैशन शो आयोजित किया गया। ये फैशन शो इंडिया लेवल पे कराया गया जिसमें विभिन्न शहरों से आए प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने पार्टिसिपेट किया । फैशन शो में मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय के बार्ड क्रमांक 6 से निकलकर आई खुशबू रौतेल ने मिस एमपी का खिताब जीता।जिससे जिला ही नही प्रदेश भर का नाम रोशन किया इस कामयाबी पर बातचीत की गई तो खुशबू ने कहा कि जब छोटे गांव नगर शहरों से लड़कियां बड़ी जगहों पर आती हैं तो वे अक्सर डरती है कि बड़े शहरों में उन्हें वो इज्जत और सम्मान मिलेगा या नहीं, लेकिन अगर आपकी मेहनत अच्छी है तो परिवार का साथ ओर खुद का विश्वास अगर अटल है तो आप दुनिया का हर मुकाम हासिल कर सकते है।

सहयोगियों को दिया धन्यवाद

इस बड़ी कामयाबी को प्राप्त होने पर खुश्बू रौतेल ने अपने माता, पिता,भाई को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे उस मंजिल तक पहुंचाने में उनका बहुत बड़ा सहयोग है कारण की तन,मन,धन,बल,की ताकत लगाकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचने का अवसर दिया साथ ही मेरे गुरजन, इष्ट मित्रों का मार्दर्शन भी मुझे पर्याप्त मात्रा में मिला जो आज मैं इस मुकाम पर हूँ मैं अपने सभी सहयोगियों को सादर धन्यवाद द्यापित करती हूँ

लोगो ने दी शुभकामनाएं 

जिला मुख्यालय अनूपपुर नगर के वार्ड पार्षद गणेश रौतेल की सुपुत्री खुशबू रौतेल की इस बड़ी कामयाबी को लेकर मध्य प्रदेश शासन के वन एवं राजस्व राज्य मंत्री अनूपपुर जिले के पालक मंत्री दिलीप अहिरवार, शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह,कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल,पूर्व मंत्री विधायक अनूपपुर विसाहू लाल सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ,नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह कलेक्टर हर्षल पंचोली,पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान सहित जिला एवं नगर के सभी वरिष्ठ जनों, ईस्ट,मित्रों ने खुशबू रोतेल के इस कामयाबी को लेकर बधाई देते हुए अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?