जैतहरी कंपोजिट शराब दुकान के पास खुलेआम संचालित हो रहे अवैध अहाते.

Share this post

जैतहरी कंपोजिट शराब दुकान के पास खुलेआम संचालित हो रहे अवैध अहाते.

अनूपपुर/ जिले भर में शराब ठेकेदार खुलेआम जगह पैकरी कर रहे हैं और गांव कस्बों ठेलों टपरों में अवैध शराब की बिक्री जोरदार चल रही है। शराब माफिया ठेकेदारों के द्वारा आबकारी और पुलिस विभाग से मिली भगत कर अधिक से अधिक शराब बिक्री हेतु आसपास अवैध अहातों को संरक्षण देकर अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। यह हाल जैतहरी ही नहीं बल्कि पूरे जिले के शराब दुकानों के आसपास का है। 

जैतहरी सहित अन्य स्थान पर चल रहे अवैध अहाते

जैतहरी कंपोजिट शराब दुकान के बगल में मल्हार ढाबा और सामने महाराजा भोजनालय के नाम से संचालित अवैध अहाता में सुबह होते ही 9:00 बजे से शराबियों का जमावड़ा होने लगता है इनके द्वारा रात्रि 11:00 तक खुलेआम बैठा करके शराब कबाब परोसी जा रही है ऐसा भी नहीं कि यह दुकान गली खोपचे में हो बल्कि सरेआम जैतहरी पेंड्रा मेन रोड पर संचालित है पुलिस विभाग और आबकारी को इस विषय में जानकारी ना हो ऐसा हो नहीं सकता उक्त अवैध अहाते के बगल खाली जमीन पर पानी पाउच और शराब के बोतलों का ढेर लगा हुआ है जो सामान्य आंखों से देखा जा सकता है। इन अहातों को शराब ठेकेदार के द्वारा संरक्षण तो दिया ही जा रहा है साथ ही अवैध अहाते के दुकानदारों द्वारा बेखौफ होकर शासन द्वारा अवैध घोषित शराब पिलाने की प्रक्रिया को लगातार संचालित किया जाना पुलिस के कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है शराब ठेकेदार अपनी शराब की अत्यधिक खपत हेतु यदि इन्हें संरक्षण दे रही है तो वही पुलिस प्रशासन के बिना रहमों करम पर चलना मुनासिब नहीं। अनूपपुर के शराब दुकान के बगल से बिरयानी सेंटर अंडा चना दुकान के नाम पर खुलेआम मेन रोड पर बैठकर शराब के साथ कबाब चिकन परोसा जा रहा है शराब के साथ बैठाना तो अवैध है ही साथ ही खुले में मांस बेचना भी अवैध है फिर भी जिले में कार्यवाही शून्य नजर आ रही है। यह हाल मात्र एक स्थान का नहीं बल्कि जिले भर में संचालित समस्त कंपोजिट शराब दुकान के आसपास का मामला है। जैतहरी थाना प्रभारी से मामले को पूछे जाने पर हिचकिचाहट में गोल-मोल जवाब प्रस्तुत किया गया।

 

इनका कहना है: –

हमारे द्वारा इनके ऊपर समय-समय पर कार्यवाही की जाती रही है और कार्यवाही की जाएगी।

प्रकाश चंद कोल थाना प्रभारी जैतहरी

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?