*उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह ने आम जनमानस से की अपील इस अनोखी पहल से मिलेगी गंभीर बीमारी जुझ रहे पीड़िता को मिलेगा मदद*
रिपोर्ट घनश्याम शर्मा शहडोल
*शहडोल नगर परिषद बकहो के उपाध्यक्ष वैभव विक्रम सिंह ने आम जनमानस से की अपील इस अनोखी पहल से मिलेगी गंभीर बीमारी जुझ रहे पीड़िता को मिलेगा मदद कार्यालय नगर परिषद बकहो के समस्त कर्मबारी एवं जन प्रतिनिधी गण तथा नगर परिषद के सभी नगर वासियों से अपील है कि हमारे नगर परिषद बकहो के वार्ड क्रमांक 13 की रहवासी श्रीमती संध्या सिंह पति प्रभाकर सिंह रघुवंशी अत्यंत ही निर्धन परिवार से है जिनका गरीबी में गुजर बसर हो रहा है गरीबी में जीवन निर्वाह कर रहे है इनके 01 पुत्र 03 वर्ष का है एवं 01 पुत्री 06 वर्ष की है इनके परिवार में किसी भी प्रकार की आमदनी का साधन नहीं है। जीवन कष्टों से गुजर रहा है संध्या सिंह की ब्लड कैसर की बीमारी से टाटा मेमोरियल हास्पिटल मुंबई में भर्ती है और जिन्दगी से जूझ रही है परिवार के पास आय का साधन नहीं होनें से ईलाज कराने में कठिनाई आ रही है। इनके ईलाज में 6 लाख रूपए की आवश्यकता है एक निर्धन परिवार इतनें रूपयों की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित कर पाएगा।*
*शहडोल जिले के समाजसेवीयो से अधिक से अधिक संख्या में बढ़-चढ़कर अपनी स्वेच्छा से आर्थिक सहायता हेतु योगदान दें जिससे एक निर्धन गरीब परिवार के सदरय को जीवन दान प्राप्त हो सके एवं बालक एवं बालिका माता विहीन न हो।*
*खाता धारक का नाम संध्या सिंह*
*बैंक का नाम एक्सिस बैंक*
*खाता संख्या* *922010044333669*
*IFSC कोड UTIB0001724*
*मोबाईल नंबर 7828279748*